भिखारी' से बरामद हुआ 22 लाख कैश और 45 लाख के गहने

 भिखारी' से बरामद हुआ 22 लाख कैश और 45 लाख के गहने                   

  गाजियाबाद. I यह खबर आपकाे हैरान कर देगी। गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे भिखारी काे गिरफ्तार किया है जिसके पास से 22 लाख रुपये कैश और 45 लाख रुपये कीमत के गहने मिले हैं। दरअसल यह काेई भिखारी नहीं है बल्कि भिखारी के भेस में एक सक्रिय गिराेह का सरगना है। इसी गिरोह का पुलिस ने भंडाफाेड़ किया है। गिराेह के पकड़े गए सदस्यों ने बताया है कि वह 100 से अधिक वारदातें कर चुके हैं।इस गिराेह के सदस्य भीख मांगने के बहाने दिन में रेकी करता हैं और फिर रात में चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद लूट और चोरी के माल को यह गिरोह जमीन के नीचे पांच फिट तक दबा देता है। इनके पास से बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट भी मिले हैं. पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों की निशानदेही पर करीब 45 लाख रुपये कीमत के गहने और 22 लाख रुपये कैश बरामद किया ह कभी भिखारी तो कभी बनते थे कबाड़ी एसपी सिटी अभिषेक वर्मा के अनुसार गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य कभी भिखारी तो काफी कबाड़ी बनकर लोगों के घरों और सोसाइटी में रेकी किया करते थे। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा