*गुरू नानक देव जी का 551 वां प्रकाश पर्व*

*गुरू नानक देव जी का 551 वां प्रकाश पर्व*



*जयपुर, 5 दिसंबर।*सिक्ख धर्म के प्रथम गुरू, गुरू नानक देव जी का प्रकाश पुरब जो कि 30 नवंबर को था, 'सुखमनी सेवा सोसायटी', बनी पार्क के सदस्यों द्वारा शनिवार 5 दिसंबर को मनाया गया। 

प्रकाश पुरब से पहले 13 दिन सदस्यों ने गुरू जी की वाणी 'जपुजी साहिब' के 778 पाठ किए। शनिवार को सबने मिलकर सुखमनी साहिब का पाठ किया व शब्द 'सतगुर नानक प्रगटिया' व 'कल तारन गुरू नानक आया' का गायन किया गया। उपरान्त सबने मिलकर अरदास की, कि सब गुरू नानक देव जी के बताए तीन नियमों- 

'किरत करो' (ईमानदारी की कमाई करो ), 'वंड छको' (जरूरतमंदों की मदद करो) व 'नाम जपो' (परमात्मा का सिमरन करो) का पालन करें व प्रार्थना की, कि विश्व को महामारी से मुक्ति दिलाएं।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को