महिला पुलिसकर्मी ने थानाधिकारी पर लगाया छेड़खानी का आरोप, किया लाईन हाजिर।

 महिला पुलिसकर्मी ने थानाधिकारी पर लगाया छेड़खानी का आरोप, किया लाईन हाजिर

नागौर : डेगाना थानाधिकारी पर उसी के थाने की महिला कर्मचारी ने लगाया छेड़खानी का आरोप, मामला दर्ज, लाइन हाजिर। नागौर जिले के पुलिस थाना डेगाना के थानाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक राजपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। ये आदेश जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने जारी किए है। 

थानाधिकारी राजपाल सिंह के विरुद्ध उसी के थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने एक रिपोर्ट दी है और ये आरोप लगाया है कि थानाधिकारी ने उसके साथ छेड़खानी की और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। थानाधिकारी राजपाल सिंह के खिलाफ IPC की धारा 354 व 504 के तहत उसी के थाने में शिकायत दर्ज की गई। मामला दर्ज होने के तुरंत बाद ही थानाधिकारी पद से हटाकर लाइन में भेज दिया गया। 

मामले की जांच के आदेश भी दिए गए है। जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर करेंगे।

बड़ी विडंबना है राजस्थान पुलिस की। एक थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी अपने ही थानाध्यक्ष पर छेड़खानी और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाती है। जब एक महिला पुलिसकर्मी अपने ही थाने में सुरक्षित नही है तो फिर आम महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मेदार कौन होगा। आईपीसी की धारा 354 महिला उत्पीड़न मामलों में लगाई जाती है और इस धारा में दर्ज प्रकरण में जमानत नही मिलती। साथ ही आपको ये भी बतादें कि IPC 354 में दर्ज मामलों में पीड़िता से पुलिस स्वयं बयान दर्ज नही कर सकती बल्कि सक्षम न्यायाधीश के सामने CRPC की धारा 164 में कलम बंद बयान दर्ज किए जाते है। आरोप कितना सच है और कितना झूठ ये तो खैर वक़्त ही बताएगा लेकिन पुलिस की ऐसी कारगुजारियों से पूरे महकमे की छवि खराब होती ही है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा