शिक्षण संस्थाएं निकालेंगे पैदल यात्रा

शिक्षण संस्थाएं निकालेंगे पैदल यात्रा


स्कूल कोचिंग कॉलेज संयुक्त संघर्ष समिति का विरोध जारी


स्कूल कोचिंग कॉलेज खुलवाने की मांग को लेकर जयपुर के सांगानेर गौशाला में आज 11वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा।


जयपुर 17 दिसंबर l स्कूल, कोचिंग ,कॉलेज संयुक्त संघर्ष समिति का समर्थन करते हुए आज युवा हल्ला बोल, युवा शक्ति संगठन, राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन महासंघ, शिक्षा स्वयं सेवी संघ, स्वाराज संघ आदि संगठनों ने समर्थन किया है । इन संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों ने आज धरना स्थल पर पहुंचकर स्कूल कोचिंग कॉलेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले किए जा रहे आंदोलन को और अधिक उग्र बनाने के लिए रणनीति पर विचार किया तथा आगामी दिनों में पैदल यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री से स्कूल कोचिंग कॉलेज खुलवाने तथा आर टी ई का तुरंत भुगतान करवाने एवं शिक्षण संस्थाओं को लोक डाउन से हुए नुकसान का आकलन कर उनको राहत पैकेज प्रदान करने की मांग को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

स्कूल कोचिंग कॉलेज संयुक्त संघर्ष समिति ने आंदोलन को राज्यव्यापी बनाने के लिए कोर कमेटी बनाकर रणनीति घोषणा करने के लिए शीघ्र ही पत्रकार वार्ता आयोजन कर प्रदेश के सभी संगठनों को शामिल करने की रणनीति पर विचार कर उसे लागू करने के लिए अनीश कुमार, पीआर सारण, संजय चौधरी, जितेंद्र मीणा, प्रेम धाकड़, मुकेश जाखङ, इरा बॉस, सी बी यादव के नेतृत्व में कोर कमेटी का गठन किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान अन्य समितियों की घोषणा की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा