तुलसी दिवस प्रदेश भर में मनाया.
तुलसी दिवस प्रदेश भर में मनाया.
जयपुर । मातृशक्ति फाउंडेशन की तरफ से शुक्रवार को पापड़ के हनुमानजी और एक नंबर विद्याधर नगर पेट्रोल पंप के पीछे कच्ची बस्ती में सैनिटाइजर मास्क एवं सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया संस्था की अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने बताया हमने तुलसी के पौधे का वितरण करके तुलसी दिवस को भी मनाया जो कि हमारी सांस्कृतिक परंपरा है कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ममता शर्मा, पिंकी गुप्ता , मानसी गुप्ता ,सविता खंडेलवाल , मालती शर्मा, शारदा महर्षि, निहारिका शर्मा, संतोष राजपुरोहित, प्रेमलता प्रजापति ,पूनम तरुण शर्मा, पूनम शर्मा ,निशा कानूनगो, शारदा सोनी ,नेहा सोनी, सविता शर्मा, मंजू शर्मा ,अलका शर्मा, वर्षा शर्मा, रिचा शर्मा , बीना जांगिड़, शालिनी मोदी, सुमन जांगिड़ ,सुनीता वर्मा आदि उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाया । इस कार्यक्रम को राजस्थान के कई जिलों में मनाया गया धौलपुर अध्यक्ष दिव्या शर्मा ,जोधपुर अध्यक्ष उमा गुप्ता ,बीकानेर अध्यक्ष संगीता जी, चित्तौड़ अध्यक्ष शीला पुरोहित , टोंक अध्यक्ष ममता शर्मा ,अलवर अध्यक्ष सपना अवस्थी आदि ने तुलसी दिवस को मनाया।
Comments