राजसमन्द सांसद दिया कुमारी कोरोना पोजेटिव

 


राजसमन्द सांसद दिया कुमारी कोरोना पोजेटिव

राजसमन्द 2 नवंबर l सांसद दिया कुमारी ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक एकाउंट और ट्वीटर से दी है 


सांसद दिया कुमारी ने कहा कि - कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी कोविड़-19 की जाँच कराई, जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करके अपनी जाँच कराएं। :- सांसद दियाकुमारी






Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल