लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश होगा कितना सफल?

 लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश होगा कितना सफल?



लव जिहाद कथित रूप से मुस्लिम पुरुषों द्वारा गैर मुस्लिम समुदायों से जुड़ी महिलाओं को इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराने के लिए किया जाने वाला प्रेम का झूठा नाटक है‌। देशभर में अनेकों ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें मुस्लिम युवक अपनी पहचान छुपाकर, हिंदू बनने का ढोंग कर, हिंदू लड़कियों को फंसाते हैं और फिर उन्हें जबरन इस्लाम धर्म कबूल कर शादी करने का दबाव बनाते हैं और यदि लड़की इससे इनकार करती है तो उसकी हत्या तक कर दी जाती है।

          उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 'उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020' पास कर दिया है। इस अध्यादेश का उद्देश्य है कि जबरन दबाव डालकर, लालच देकर या किसी तरह के छल कपट से होने वाले धर्म परिवर्तनों को रोका जा सके। इसके साथ ही इस अध्यादेश के माध्यम से दूसरे धर्म में शादी करके किए जाने वाले धर्म परिवर्तन को भी रोका जा सकेगा। इस अध्यादेश के मुताबिक यदि केवल शादी के लिए लड़की का धर्म बदला जाएगा तो न केवल ऐसी शादी अमान्य घोषित हो जाएगी बल्कि धर्म परिवर्तन कराने वालों को 10 साल तक जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है।

         यह निश्चित है कि ऐसा अध्यादेश इस प्रकार के होने वाले अपराधों पर बहुत हद तक अंकुश लगाएगा, पर बहुत से लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि पहले से ही अनेकों कानून हैं और इसके बावजूद भी अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं तो एक नया कानून बनाने से क्या फर्क पड़ जाएगा। सच तो यह है कि कानून बनाना आसान है किंतु इस भ्रष्ट समाज में उसका पालन हो पाना बहुत कठिन है।

            अपराधी व्यक्ति द्वारा पीड़ित महिला और उसके परिवार को तरह-तरह से डराया धमकाया जाता है और उन्हें जान से मार देने की धमकी तक दी जाती है, ऐसी स्थिति में पीड़ित महिला और उसके परिवार द्वारा कानून की मदद ले पाना बहुत कठिन हो जाता है। ऐसे अपराधी व्यक्तियों का संबंध अक्सर बड़े-बड़े आतंकवादी संगठनों से भी होता है, अतः परिवार अपने दूसरे सदस्यों को बचाने के लिए शिकायत करने से भी डरता है। जिससे अपराधियों का मनोबल और बढ़ जाता है। कई बार इन अपराधियों के संबंध कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं से भी होते हैं जिसके कारण पीड़िता की शिकायत भी दर्ज नहीं की जाती, ऐसे में यह कानून समाज में फैल रहे इस कोढ़ को किस हद तक समाप्त कर पाएगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। 

            कानून के साथ-साथ हमें समाज को भी जागरूक बनाना होगा। जिससे कोई बेटी ऐसे फरेबियों के जाल में फंस कर अपनी और अपने परिवार की जिंदगियों को बर्बाद न करे। आजकल प्रेम के नाम पर अधिकतर धोखा ही सामने आता है, अतः हमारे देश और समाज की महिलाओं और बेटियों को बहुत सजग रहने की आवश्यकता है।

           कई विरोधी पार्टियों और बुद्धिजीवी वर्ग कहे जाने वाले लोग लव जिहाद की अस्मिता पर ही सवाल उठा रहे हैं और इस शब्द को झूठा साबित कर रहे हैं। किंतु देश में इस प्रकार की बढ़ती हुई घटनाओं को झुठलाया नहीं जा सकता, भले ही आप इन्हें किसी भी नाम से पुकारें। अतः इन कुकृत्यों पर रोक लगाने के लिए कोई न कोई कदम उठाना तो बहुत आवश्यक है। पर केवल कानून बनाने भर से इसका निराकरण हो पाएगा ऐसा कह पाना बहुत कठिन है।


रंजना मिश्रा ©️®️

कानपुर, उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा