*नहीं रहे महाराज पृथ्वीराज*

*नहीं रहे महाराज पृथ्वीराज*


*जयपुर, 2 नवंबर । रामबाग पैलेस के निदेशक और दौसा के पूर्व सांसद महाराज पृथ्वीराज (84) का आज शाम कोविड-19 के कारण एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया।  वे जयपुर के दिवंगत महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और महारानी किशोर कंवर के पुत्र थे।  महाराज पृथ्वीराज ने राजस्थान को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके प्रयासों के कारण ही रामबाग पैलेस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में से एक बन सका। एक तेजस्वी उद्यमी एवं समर्पित पेशेवर के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी। वे बेहद  विनम्र एवं अच्छे इंसान थे।


वे अपने पीछे अपने पुत्र राजकुमार विजित सिंह को छोड़ कर गए हैं।



Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल