WhatsApp की प्राइवेट चैट को आसानी से छुपा सकते हैं आप
WhatsApp की प्राइवेट चैट को आसानी से छुपा सकते हैं आप
वॉट्सऐप (WhatsApp Chats) पर आए दिन नए-नए फीचर्स रोलआउट हो रहे हैं. इसपर चैटिंग करने से लेकर किसी से कुछ (फोटो, वीडिया, डॉक्यूमेंट) शेयर करने का तरीका काफी आसान है. इस मैसेजिंग ऐप में चैटिंग इतनी आसान है कि दोस्तों से भी हम इसपर हर तरह की बातें करते हैं, लेकिन मुश्किल तब आती है जब कोई हमसे फोन मांग लेता है. फोन देने पर हमें डर रहता है कि कहीं कोई हमारी पर्सनल चैट ना देख लें. इसके अलावा दोस्तों से की गई बातें किसी और को दिखने का डर तब भी होता है, जब वॉट्सऐप Web ओपेन हो, और कोई हमारे आसपास खड़ा होता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ऐसे तरीके के बारे में, जिससे आपकी प्राइवेट चैट को वॉट्सऐप में ही छुपाया जा सकता है.
यहां जिस तरीके की हम बात कर रहे हैं वह वॉट्सऐप का फीचर ‘Archive’ है. इस फीचर आप अपनी किसी भी चैट या ग्रुप को आसानी से छुपा सकते हैं और ज़रुरत पड़ने पर कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.
Android फोन यूज़र्स कैसे हाइड करें Chats
>>सबसे पहले WhatsApp ओपेन करें.
>>अब ‘Chats’ सेक्शन पर जाएं, यहां उस Chat पर देर तक टैप करें जिसे आपको हाइड यानी कि छुपाना है.
>>अब टॉप बार से ‘Archive icon’ को सेलेक्ट करें.
>>इससे आपकी चैट आर्काइव (Archive) हो जाएगी और ये आपको चैट स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगी.
ध्यान दें: एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और Web चैट में आर्काइव की गई सारी चैट्स, Chat Screen के सबसे नीचे होती है.
Android फोन में कैसे Unarchive करें चैट्स
>>WhatsApp ओपेन करें
>>अब सबसे नीचे जाने के लिए स्क्रोल करें.
>>‘Archived Chats’ पर टैप करें.
>>अब उस चैट पर टैप करके होल्ड करें, जिसे आप unarchive करना चाहते हैं.
Web पर कैसे हाइड करें Chats
>> WhatsApp Web पर सारी चैट्स लेफ्ट साइड पर होती हैं.
>>अब जिस Chat को आप छुपाना चाहते हैं उस पर Arrow लेकर जाएं.
>>यहां आपको ‘v’ इस तरक का आइकन दिखेगे. ध्यान से देखें ये आइकन आपको चैट के टाइम के नीचे दिखेगा.
>>इस पर टैप करके आपके सामने ‘Archive chat’ आ जाएगा..
>>इससे आपकी चैट आर्काइव (Archive) हो जाएगी और ये आपको चैट स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगी.
Comments