महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण दे रहा सर्वोदय संस्थान
नेत्र विजन सेंटर का हुआ शिलान्यास
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण दे रहा सर्वोदय संस्थान
शाहपुरा l सर्वोदय सेवा संस्थान की ओर से शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मेड़, पालड़ी तिराहा पर रोजगार प्रशिक्षण केंद्र नेत्र वीजन सेंटर का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गयाl
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक रघुवीर शरण शर्मा ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सर्वोदय सेवा संस्थान बानसूर, शाहपुरा, थानागाजी, भरतपुर एव अजमेर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा हैl कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में विकास की अपार संभावनाएं हैं,
विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए थाना गाजी क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष उमेद्रं दाधीच ने कहा आप लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या आए तो मैं आपके लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा हूं l.
इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव विनोद जाखड़ जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा, पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शर्मा, सरपंच मीनाक्षी देवी मगाराम गुर्जर, पूर्व सरपंच संतोष मोदी पालड़ी सरपंच किशोर कुमार, सुरेंद्र धीरावत, रघु वीर शर्मा, महेंद्र शर्मा, सर्वोदय संस्थान के पदाधिकारी अनिल शर्मा एवं मुकेश चांदोलिया ने भी शिरकत की।
Comments