सारंगढ़ के नया तालाब में मिला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ
सारंगढ़ के नया तालाब में मिला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ
*दीपक कुमार प्रिया*
*स्टेट ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़*
सारंगढ़ के हृदय स्थल में स्थित नया तालाब में आज एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ घायल अवस्था में मिला।
विदित हो कि आज नित्यानंद बानी के मकान में घर के बच्चे छत पर खेल रहे थे तभी उनकी नजर अचानक तालाब में पड़ी जहां एक बहुत बड़ा कछुआ तैरते हुए दिखाई दिया।
तत्काल गोपाल बानी ने इसकी सूचना डायल 112 में फोन करके दी तथा वन विभाग को भी सूचित किया।
सूचना मिलते ही वन विभाग व 112 की टीम स्थल पर पहुंच कर वहां उपस्थित लोगों के जन सहयोग से उस कछुए को पानी से बाहर निकाला बहुत बड़े आकार का कछुआ लोगों व बच्चों के बीच कौतूहल का विषय बन गया।
वन विभाग के कर्मचारियों ने कछुआ का अवलोकन कर उसे मृत घोषित कर किया।
ज्ञात हो कि सारंगढ़ का नया तालाब व खाड़ाबंध तालाब बहुत पुराना जलाशय हैं और वहां बड़े बड़े आकार के बहुत प्राचीन व दुर्लभ प्रजाति के कछुए आज भी पाए जाते हैं जिन्हें संरक्षण की आवश्यकता है।
Comments