टीवी हॉस्पिटल में टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत

 टीवी हॉस्पिटल में टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत


नर्सेज अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल ने कौवेशिल्ड बैक्सीन की लगवाई फर्स्ट डोज


जयपुर-कोरोना हारेगा देश जीतेगा इसी नारे के तहत 23 जनवरी शनिवार को शास्त्री नगर स्थित टीवी हॉस्पिटल में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई ।

 इस मौके पर नर्सेज अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल ने कौवेशिल्ड बैक्सीन की फर्स्ट डोज लगवाई और वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए कोरोना वॉरियर्स और समस्त प्रदेशवासियों  से वैक्सीन लगवाने की अपील की कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी भी व्यक्ति के दिल व दिमाग में कोई भय नहीं होना चाहिए ।

नर्सेज अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल ने बताया कि वैक्सीन के प्रति किसी भी प्रकार का मन में संशय ना रखें बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन में भाग ले जिससे कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके सेंटर्स पर सभी हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाए गए जिनमें डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ आदि शामिल थे ।

वैक्सीन लगाने के बाद कोई रिएक्शन ना हो इसके लिए व्यक्ति को लगभग आधा घण्टे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया ताकि वैक्सीन के बाद होने वाले किसी लक्षण को मालूम किया जा सके ।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को