राजस्थान 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 मई से
राजस्थान 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 मई से
जून के अंत मे जारी होगा परीक्षा परिणाम
जयपुर,25 फरवरी ।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से सत्र 2000 20 21 की बोर्ड परीक्षाओं का समय निर्धारित कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जरौली ने गुरुवार को बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मई से शुरू होकर 25 मई तक होंगी वहीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा 6 मई से शुरू होकर 29 मई तक चलेगी।
बोर्ड अध्यक्ष जारोली ने बताया कि इस बार 10वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश के लगभग 21 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। राज्य में पिछले सत्र की अपेक्षा दुगने परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
जिसके तहत परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एक और जहां मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा। वही, सेनीटाइज की सुविधा भी उपलब्ध होगी और हर परीक्षा केंद्र को परीक्षा से पूर्व और परीक्षा होने के उपरांत सैनिटाइज किया जाएगा l
Comments