24 स्थानों पर एक साथ हुआ गंगाजली पूजन
24 स्थानों पर एक साथ हुआ गंगाजली पूजन
जयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से कुम्भ महापर्व और शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान के अंतर्गत मालवीय नगर रविवार को 24 स्थानों पर एक ही समय देवस्थापना कराकर गंगाजली पूजन द्वारा तीर्थ स्थापना कराई गई।
गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक रणवीर सिंह चौधरी ने बताया कि गायत्री परिवार जयपुर के समन्वयक ओम प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में सभी यजमान औऱ आचार्य रामजीपुरा के राधा मोहन जी मंदिर एकत्रित हुए। नगर निगम वार्ड 125 के पार्षद रामप्रसाद शर्मा आचार्य और यजमानों का दुपट्टा डालकर स्वागत किया। राजरानी चौहान, रत्ना राजपुरोहित, सरोज कंवर हरि इच्छा शर्मा , अन्नू संगीता सविता शुक्ला, विमला, मंजू सहल चंद्रकांता, गायत्री कचोलिया, दामोदर शर्मा, सरदार सिंह, हनुमान सिंह, रेवती प्रसाद, रविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग किया। नवीन सहल ने कुंभ के साथ कुंभ के गंगाजल का महत्त्व सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।
वहीं बैनाड़ रोड के दौलतपुरा स्थित गायत्री विहार कॉलोनी के बीएल मेमोरियल स्कूल में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ। आयोजन से जुड़े महेश सैनी ने बताया कि व्यासपीठ से हर्ष मिश्रा ने गायत्री यज्ञ संपन्न करवाया। यज्ञ में विश्व कल्याण की कामना के साथ आहुतियां अर्पित की गई। यज्ञ से पूर्व हरिद्वार कुंभ और शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के संयोग, मां गंगा का अध्यात्मिक और भौतिक महत्व, देव परिवार की परिभाषा, जीवन में उपासना, साधना, आराधना के महत्व पर संक्षिप्त उद्बोधन दिया। भगवान सहाय ने प्रज्ञा गीतों की प्रस्तुति दी।
Comments