हिमानी बैरवा का पहला ओरिजिनल ट्रैक "जाने दे मुझे" हुआ रिलीज।
हिमानी बैरवा का पहला ओरिजिनल ट्रैक "जाने दे मुझे" हुआ रिलीज
लीड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करती हुई आएंगी नजर
-- अब तक 50 से ज्यादा कवर सॉन्ग्स में दे चुकी हैं अपनी आवाज
जयपुर . सिरोही से बिलॉन्ग करने वाली और पिछले दो साल से जयपुर में रह रहीं उभरती हुई सिंगिंग स्टार हिमानी बैरवा का पहला सिंगल ओरिजिनल ट्रैक जाने दे मुझे कल रविवार को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। हिमानी द्वारा गाया गया उनका यह पहला ओरिजिनल ट्रैक है। इस सॉन्ग की शूटिंग दिल्ली व नोएडा में कम्पलीट की गई है। यह एक लव स्टोरी बेस्ड रोमांटिक ट्रैक है जिसको हिमानी ने अपनी सुरीली आवाज के साथ रिप्रेजेंट किया है।
इससे पहले हिमानी कई सारे पॉपुलर बॉलीवुड म्यूजिक वीडियोज को अपनी आवाज देकर कवर सॉन्ग के रूप रिलीज कर चुकी हैं। जिनमें फिलहाल, लैम्बोर्गिनी, पछताओगे, दिल तोड़ के, ज़रूरी था, इन्ना सोना, तारों के शहर, मिले हो तुम हमको, माना के हम यार नहीं जैसे सॉन्ग्स शामिल हैं।
हिमानी बैरवा ने बताया कि इस सॉन्ग में लीड आर्टिस्ट के तौर पर हिमानी बैरवा व प्रतीक सिंह अपनी एक्टिंग स्किल्स शोकेस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग के प्रोड्यूसर अनिल कुमार बैरवा व प्रतीक सिंह, डायरेक्टर हैरी खालसा, अस्सिटेंट डायरेक्टर कहानीकार सरोमी, लिरिसिस्ट व म्यूजिक कम्पोजर अनुराग और दीपक, एडिटर व डीओपी वेदप्रकाश हैं।
हिमानी ने आगे बताया कि वह लता मंगेशकर और अरिजीत सिंह को अपना इंस्पिरेशन मानती हैं। हिमानी को पियानो बजाने का भी बहुत शौक है। इस सॉन्ग के बाद भी कई सारे म्यूजिक वीडियो प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं जिनको बहुत ही क्रिएटिविटी व नए अंदाज के साथ में पेश किया जाएगा।
Comments