पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप जयपुर में सम्पन्न

पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप जयपुर में सम्पन्न


जयपुर । युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट की तीसरी राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप 2020-21 का आयोजन जयपुर में किया गया।

पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि तीन दिवसीय पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 13 फरवरी से 15 फरवरी तक जयपुर स्थित माऊंट कारमेल कोनवेंट स्कूल बगराना में आयोजन की गई। जिसमें किड्स, सब जुनियर, जुनियर, केडेट्स, सीनियर, सीनियर मास्टर के विभिन्न भार वर्ग में महिला पुरुषों ने भाग लिया। स्टेट चैम्पियनशिप के सफल खिलाड़ियों को सोनिपत हरियाणा में आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप में भाग लेने का मौका मिलेगा। डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशिप में सफल रहे विभिन्न आयु एवं भार वर्ग के महिला पुरुषों का नेशनल चैम्पियनशीप के लिए चयन किया गया। प्रीटीन वर्ग के 06 से 12 वर्ष में वान्या शर्मा ने गोल्ड मेडल, प्रांजल औझा ने गोल्ड एवं कृष्णा शर्मा ने ब्रोंज मेडल, सब जुनियर वर्ग 12 से 14 वर्ष में आदित्य औझा ने गोल्ड मेडल, जुनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष में आदित्य औझा ने सिल्वर तथा यशवर्धन सारस्वत ने गोल्ड मेडल, सीनियर वर्ग 17 से 35 वर्ष में ममता औझा ने गोल्ड, मनमोहन सिंह ने गोल्ड, हिमांशु सारस्वत ने ब्रोंज, प्रशांत डांगी ने ब्रोंज, धनंजय सारस्वत ने ब्रोंज, हिमांशु डांगी ने गोल्ड, तुषार औझा ने गोल्ड, कपिल सारस्वत ने ब्रोंज सेकण्ड तथा सीनियर मास्टर 35 वर्ष से अधिक की कैटेगरी में देवेन्द्र कुमार सारस्वत ने गोल्ड, भैरुं रतन शर्मा ने गोल्ड, पवन शर्मा ने गोल्ड, शोभा सारस्वत ने गोल्ड तथा पुरुषोत्तम औझा ने ब्रोंज मेडल जीतकर बीकानेर जिले का मान बढ़ाया।  इसीप्रकार से पेनचाक सिलाट की टंगल सिंगल कैटेगरी में हिमांशु सारस्वत तथा धनंजय सारस्वत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। ओवर ओल प्रदर्शन करने पर बीकानेर टीम को 15 गोल्ड, एक सिल्वर तथा छह ब्रोंज मेडल सहित 22 मेडल का स्कोर करने के लिए द्वितीय रनर ट्राफी प्रदान की गई। चैम्पियनशिप की मैडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पुर्व खेल मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के चैयरमैन गोपाल सोनी, सेक्रेटरी जनरल विष्णु शर्मा तथा पीसीसी सदस्य रोहित जोशी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। विभिन्न जिलों के सचिव, ओफिशियल तथा रेफरीज अमित कुमार अलवर, देवेन्द्र सारस्वत बीकानेर, मोहम्मद इकबाल जोधपुर, मधुसूदन सीकर, मोइनुद्दीन पाली, प्रीती लाठी भीलवाड़ा, भुवनेश झुन्झुनू, मनीराम श्रीगंगानगर, विनोद कुमार शर्मा भरतपुर तथा विनय गोपाल मेहरा अजमेर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर विभिन्न जिलों से पधारे पेनचाक सिलाट के कोच, ओफिशियल और खिलाड़ियों का पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट डायरेक्टर दिनेश बांगड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा