हाउसिंग बोर्ड का इंजिनियर 1 लाख की रिश्वत लेते हुए धरा

हाउसिंग बोर्ड का इंजिनियर 1 लाख की रिश्वत लेते धरा 


 
जयपूर: हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट इंजीनियर को ACB ने 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे होथों किया गिरफ्तार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। तकनीकी बिड  का काम करने के लिए शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। एसीबी ने विजय कुमार को रंगे हाथों रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि टैक्निकल बिड पास करने के बदले घूस मांगी  थी l

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर देहात टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज ने कहा कि एक ठेकेदार ने हाउसिंग बोर्ड में इलेक्ट्रिक ब्रांच में तैनात प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार के खिलाफ करीब 10 दिन पहले एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी।


इस शिकायत में, ठेकेदार ने कहा कि उसने प्रताप नगर में बनाए जा रहे कोचिंग हब में इलेक्ट्रिक के लिए अनुबंध प्राप्त करने के लिए हाउसिंग बोर्ड में एक फ़ाइल रखी थी। इसके लिए एक निविदा आमंत्रित की गई थी।

विजय कुमार के पास इसी तकनीकी बिड की जांच करने की जिम्मेदारी थी। इस तकनीकी बिड के संबंध में फाइल पास करने के एवज में विजय कुमार ने एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद एसीबी द्वारा सत्यापन किया गया, जो सही निकला। इस मामले में, विजय कुमार शुक्रवार को अपने आवास पर की गई कार्रवाई में एक लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया था।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे