हाथोज धाम द्वारा राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के तहत 1लाख25 हजार रुपए का चेक समर्पित किया

हाथोज धाम द्वारा  राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के तहत 1लाख25 हजार रुपए का चेक समर्पित किया


 जयपुर-श्री बाला जी जन सेवा कल्याण ट्रस्ट हाथोज धाम के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय भारत माता मंदिर में राम मंदिर निधि संग्रह के तहत 1 लाख 25 हजार रुपए का सहयोग स्वामी  बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में समर्पित किया गया।


इस अवसर पर भारत संस्कृत प्रचारक कुलदीप शर्मा, श्री बाला जी जन सेवा कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश झालानी, जितेंद्र सिंह निर्वाण सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।


 स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज ने बताया कि श्री बाला जी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट से जुड़े सामाजिक संगठन एवं भामाशाहों द्वारा लगातार श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह में  योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने भामाशाहों और राम भक्तों एवं बालाजी महाराज के भक्तों से आग्रह किया है कि भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देकर भगवान राम के इस पुनीत कार्य में भागीदार बने।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा