नर्सेज का राज्यस्तरीय चरण बद्ध आंदोलन शुरू

 नर्सेज का राज्यस्तरीय चरण बद्ध आंदोलन शुरू

 *शुक्रवार के धरने से सरकार को एक माह की मोहलत 5 अप्रैल से संभागवार धरने की घोषणा* 


जयपुर 5 मार्च |  राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रांतीय आह्वान पर जयपुर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज द्वार पर आयोजित एक दिवसीय ध्यानाकर्षण धरने में राज्य भर के जिलों से बड़ी संख्या में आए नर्सेज प्रतिनिधियों ने प्रांतीय नर्सेज मां समिति के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया आयोजित सभा में उपस्थित नर्सेज प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा बजट 2021 में नर्सेज की मांगों की उपेक्षा करने पर नाराजगी जताते हुए राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करते हुए राज्य भर में 5 अप्रैल 2021 से संभागवार धरनो के साथ राज्य भर में भीषण आंदोलन की चेतावनी दी है


नर्सेज प्रतिनिधि मंडल द्वारा  मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा । धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा संघर्ष संयोजक गोवर्धन ख्यालिया एवं प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा सहित राज्यभर से पहुंचे नर्सेज नेताओं ने चुनाव प्रबंधन में जुटे नर्सेज कर्मियों की जायज  समस्याओं की सरकार द्वारा निर्णय नहीं करने पर उन्हें राज्यव्यापी आंदोलन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया


 आंदोलन का राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा एन. एच. एम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चावड़ा कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने समर्थन किया है l

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नर्सेज ने अदम्य साहस से कार्य किया उसकी प्रशंसा राज्य के समस्त जनप्रतिनिधियों ने भी की तथा चिकित्सा मंत्री  ने सार्वजनिक रूप से नर्सेज को प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र एवं अन्य राज्यों के समान नर्सिंग ऑफिसर ! सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ! नर्सिंग व्याख्याता इत्यादि करने का आश्वासन दिया साथ ही  मुख्यमंत्री  ने कोरोना प्रोत्साहन राशी तथा कोरोना हार्ड ड्यूटी इंसेटिव के आदेश किए गए परंतु धरातल पर नर्सेज को कोई लाभ आज  तक नहीं मिला, वही बजट 2021 में भारी उपेक्षा हुई हैं !  संविदा कर्मियों के नियमितीकरण एवं मानदेय वृद्धि के लिए कमेटी गठित की गई परंतु समस्या जस की  तस है जिससे संपूर्ण राज्य का नर्सेज संवर्ग आंदोलन  का पथ चुनने  पर मजबूर हो रहा है जिसके लिए  राज्य सरकार की असंवेदनशीलता जवाब देय हैं !


नर्सेज की प्रमुख ज्वलंत एवं लंभित समस्याओं में केंद्र एवं अन्य  राज्य के समान नर्सेज संवर्ग का पदनाम परिवर्तन नियमित एव अनियमित समस्त नर्सेज कर्मियों को कोरोना हार्ड ड्यूटी इंसेंटिव प्रोत्साहन राशि का भुगतान समस्त संविदा नर्सिंग कर्मियों को नियमित की नीति एवं मानदेय में वृद्धि पुरानी पेंशन योजना की बहाली ड्रेस कोड में परिवर्तन एएनएम  / जीएनएम नर्सिंग  ट्यूटर संवर्ग की पदोन्नति पदों में वृद्धि समयबंद पदोन्नति चिकित्सक विहीन चिकित्सा केंद्रों पर प्राथमिक उपचार के अधिकार  2018 नर्सेज भर्ती में  एक समान जॉइनिंग तिथि, नर्सेज संवर्ग की वेतन भतो संबंधित विसंगति का निस्तारण इत्यादि 11 सूत्रीय मांगें लंबित हैl


धरने को प्रदेश संयोजक गोवर्धन, नवीन शर्मा ,रण सिंह चौधरी, कुलविंदर कौर ,तथा संभागीय प्रभारी महिपाल चौधरी ,आदिराम चौधरी ,पुरुषोत्तम कुंभज, अनीस अहमद, युजवेंद्र यादव ,भूदेव धाकड़, मनोज पासवान, रामेश्वर टोंक ,प्रमोद आशिया, संविदा/ एनएचएम /एनआरएचएम प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश चावड़ा ,नीरज औदिच्य सहित समस्त जिलों के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों द्वारा संबोधित किया!

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे