यस सैनिटरी पैड बैंक ने नि:शुल्क पैड्स बांटे

  यस सैनिटरी पैड बैंक ने नि:शुल्क पैड्स बांटे



 जयपुर । यूथ एंपावरमेंट सोसाइटी(यस एनजीओ) के स्थाई प्रोजेक्ट यस नि:शुल्क सेनेटरी पैड बैंक द्वारा मंगलम आंचल कालवाड़ रोड पर मंगलम आंचल में कार्य करने वाली महिलाओं को नारी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य के प्रति पैड गर्ल परिधि शर्मा,  दिव्या, मुस्कान तथा एनजीओ के संस्थापक डॉ. नरेंद्र जोशी द्वारा जागरूक किया गया तथा उन्हें सैनिटरी पैड्स बांटे गए ।


इस कार्य में मंगलम आंचल के प्रबंधक अमित शर्मा तथा सोसाइटी के निवासियों ने यस एनजीओ का सहयोग किया।



गौरतलब है की यस सैनिटरी पैड बैंक राजस्थान का पहला निशुल्क पैड बैंक है जो  हजारों महिलाओं को नि:शुल्क पैड्स उपलब्ध करवा रहा है

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा