श्री राधा मदन मोहन मन्दिर में होगा प्रथम फागोत्सव
श्री राधा मदन मोहन मन्दिर में होगा प्रथम फागोत्सव
जयपुर । श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर प्रांगण 10-A, गोविंद देव कॉलोनी, जयपुर (Pure Bhakti Center )में रविवार 14.03.2021 को शाम 4 से 7 बजे तक श्री श्रीमद भक्तिवेदांत नारायण गोस्वामी महाराज की कृपा से प्रथम फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री राधा मदन मोहन व श्री गौरांग महाप्रभु को उनके भक्तों के द्वारा सुमधुर कीर्तन व भक्ति रंग के द्वारा रिझाया जाएगा तथा जयपुर में पधारे श्री भगवान भी अपने भक्तों पर कृपावर्षण करेंगे ।
Comments