प्रदेश का पहला नि:शुल्क सेनेटरी पैड बैंक निवारू में स्थापित

 प्रदेश का पहला नि:शुल्क सेनेटरी पैड बैंक निवारू में  स्थापित

       

  महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिलाओं को समर्पित 

जयपुर । राजस्थान के पहले नि:शुल्क सेनेटरी पैड बैंक का उद्घाटन पैड वुमन के नाम से विख्यात डॉ. मेघना शेखावत , प्रथम महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह , ऑल इण्डिया प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  राजीव अरोड़ा  तथा  निवारू के पूर्व सरपंच लादू राम  तथा समाजसेवी राधे श्याम गुप्ता   के कर कमलों द्वारा हुआ।  यूथ एंपावरमेंट सोसाइटी(यस एनजीओ) के संस्थापक डॉ. नरेंद्र जोशी ने बताया कि इस पैड बैंक की स्थापना महिला स्वास्थ्य जागरूकता तथा सशक्तिकरण अभियान के तहत की गई  है । 


इस पैड बैंक द्वारा निवारू तथा आसपास के  सैंकड़ो वंचित महिलाओं तथा किशोरियों को प्रति महीने निशुल्क पैड्स मिलेंगे।


उद्घाटन के अवसर पर  सुशीला,सपना,पूजा मनीषा,कृष्णा,सुनीता, नवरती देवी,मुन्नी देवी, शिव शर्मा, विजय सिंह ,डॉ आनंद रावल, हेमंत आदि के अतिरिक्त 100 से अधिक  समाजसेवी सदस्य उपस्थित हुए तथा 2000 सेनेटरी पैड पैकेट्स का वितरण हुआ । 


यस एनजीओ का उद्देश्य युवा सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, चिकित्सा शिविर,रक्तदान शिविर, नि:सहाय लोगों की सहायता तथा पर्यावरण संरक्षण के कार्य करना है

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा