भाजपा को ब्राह्मण समाज की अनदेखी भारी पड़ सकती है अजमेर में

भाजपा को ब्राह्मण समाज की अनदेखी भारी पड़ सकती है अजमेर में             


  अजमेर l अजमेर जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ब्राह्मणों की अनदेखी की जा रही हैl जिस पार्टी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय , श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी बाजपेयी एव मुरली मनोहर जोशी द्वारा आगे बढ़ाने में ब्राह्मणों का मुख्य योगदान रहा है l महर्षि परशुराम सेना के  प्रदेश महामंत्री    मिथिलेश शर्मा ने  कहा कि  आज अजमेर जिले में ब्राह्मणों की अनदेखी हो रही हैl आठों विधानसभा में से एक भी ब्राह्मण प्रतिनिधि को टिकट विधानसभा में नहीं दिया गया जबकि जिले में 300000 से अधिक ब्राह्मण रहते हैं कांग्रेस द्वारा अजमेर जिले में दो ब्राह्मणों को विधानसभा का टिकट दिया गया और दोनों ही विजयी हुए, जिसमें डॉ रघु शर्मा व राकेश पारीक शामिल है दिन पर दिन भारतीय जनता पार्टी ब्राह्मणों का विश्वास खोती  जा रही है l अजमेर जिले में ब्राह्मण को छोड़कर सभी जातियों का समावेश किया गया है अजमेर उत्तर विधानसभा सामान्य वर्ग की होने के बावजूद भी सिंधी समुदाय के लोगों के लिए रिजर्व है, अजमेर दक्षिण विधानसभा एससी की  रिजर्व सीट  हैl भारतीय जनता पार्टी ने किशनगढ़ से नसीराबाद से दो-दो जाट नेताओं को टिकट दिया l मसूदा से राजपूत को व केकड़ी  से वैश्य समाज को टिकट दिया, पुष्कर व ब्यावर से रावत को  ही टिकट दिया गया देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा भी वैश्य समाज के हैं अजमेर शहर में एक विधायक महापौर व जिलाध्यक्ष तीनों एससी समाज से हैं साथ ही शहर में ब्राह्मणों की अनदेखी कर उपमहापौर भी वैश्य समाज का बनाया गया जबकि महापौर की सीट ऐसी महिला के लिए रिजर्व थी कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी विगत कई सालों से ब्राह्मण समाज की अनदेखी करती आ रही है पूर्व में भी शहर जिलाध्यक्ष पद पर ब्राह्मण समाज की अनदेखी की गई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सरकार में भी ब्राह्मणों को उचित स्थान नहीं मिला जबकि कांग्रेस द्वारा कई ब्राह्मणों को कैबिनेट व राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है l प्रधानमंत्री जी की मुख्य कैबिनेट में भी 8 मंत्री ब्राह्मण समुदाय से हैं और हमेशा ब्राह्मणों ने समाज को एक नई दिशा दी है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसे कोई नकार नहीं सकता चाहे वह प्रशासनिक कार्य हो या राजनीतिक या सामाजिक लेकिन भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में ब्राह्मणों की अनदेखी हो रही है खास कर अजमेर जिले मे और बिना प्रतिभावान वह चाटुकार लोगों को स्थान दिया जा रहा है ब्राह्मणों की अनदेखी आने वाले उप चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को महंगी पड़ सकती है ब्राह्मण समाज उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा l

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे