नरेन्द्र सिंह रावत बने एजुकेशनल ब्रांड एम्बेसडर

 नरेन्द्र सिंह रावत बने एजुकेशनल ब्रांड एम्बेसडर 


    जयपुर । नरेन्द्र  ने संस्था के नियमानुसार एक निर्धन जरूरतमंद विद्यार्थी की शिक्षा की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी ली है । इसके अलावा आप अनेक जरूरतमंद विद्यार्थियों की अपने स्कूल व कॉलेज में नियमित मदद करते रहते है ।

   उल्लेखनीय है कि  नरेन्द्र  ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आगामी “7 वाँ शिक्षा सहायता समारोह व प्रथम एजुकेशनल एम्बेसडर अधिवेशन “ के लिए प्रताप नगर के रावत पब्लिक स्कूल स्थित निर्मला ऑडिटोरियम निशुल्क उपलब्ध करवाया है ।

- यदि आप भी किसी निर्धन बच्चे की शिक्षा की ज़िम्मेदारी लेकर देश व समाज के लिए कुछ कर गुज़रने के लिए एजुकेशनल एम्बेसेडर बनना चाहते है तो समर्पण संस्था मे सम्पर्क कर सकते है ! साथ ही आपकी नज़र मे कोई ज़रूरतमंद विद्यार्थी है तो उसका “समर्पण आदर्श विद्यार्थी “ का फ़ॉर्म भरकर संस्था कार्यालय मे जमा करवा सकते है ।

विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.samarpansanstha.org विज़िट करे ।

   जयपुर में प्रथम राष्ट्रीय एजुकेशनल एम्बेसेडर अधिवेशन 6 जून 2021 को आयोजित किया जायेगा । 

   इस अभियान में अब तक देशभर से 41 एजुकेशनल एम्बेसेडर जुड़ चुके है ।

एजुकेशनल एम्बेसेडर के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल 2021 है ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा