मातृशक्ति द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 मातृशक्ति द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 


महिलाओं एवं युवाओं ने लिया बड़-चढ़कर  हिस्सा 


जयपुर ।  सिंधी कॉलोनी विकास समिति एवं मातृशक्ति द्वारा रविवार को पूज्य अमरलाल मंदिर, बनीपार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।


जिसमें लगभग 304 यूनिट रक्त एकत्र हुआ !


 शिविर में महिलाओं एवं प्रथम बार रक्तदान कर रहे युवाओं में काफ़ी उत्साह रहा !


 शिविर में प्रथम बार रक्तदान कर रहे युवाओं का माला व साफ़ा पहना कर प्रोत्साहित किया गया !


रक्तदान शिविर गुरुकुल ब्लड बैंक एवं तुलसी ब्लड बैंक के तत्वाधान में हुआ साथ ही ए.यू.स्मॉल फ़ाइनैन्स बैंक व ज़िंदगी चैरिटिबल ट्रस्ट आयोजन में सहभागी रहे !


 शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रमुख हेमंत सेठिया, पूर्व चेयरमेन नगर निगम जयपुर निर्मला शर्मा ,भाजपा बनी पार्क मंडल उपाध्यक्ष नीरज दियालानी,पंचायत अध्यक्ष बलराज खानचंदानी एवं समिति की व मातृशक्ति की समस्त टीम उपस्थित रही !


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा