महिला नर्सेज का सम्मान कर रच दिया इतिहास

 मातृशक्ति का राना ने लिया आशीर्वाद                    महिला नर्सेज का  सम्मान कर रच दिया इतिहास 


जयपुर-जहाँ  नारी की पूजा होती है वहाँ भगवान बसते हैं।  अंतरास्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे विश्व मे महिलाओं का सम्मान हुआ। 


राजस्थान की राजधानी  जयपुर की बात करे तो एक वर्ग ऐसा है जो हमेसा लोगो की सेवा में दिन रात एक करता है लेकिन वही वर्ग  सामूहिक रूप से सम्मानित होने के लिए अछूता रहा है।


हम बात कर रहे है नर्सिंग स्टाफ़ की जहां बहुतायत संख्या में नर्सिंग कर्मचारियों में महिलाएं है।

इसी पर ध्यान आकर्षित करते हुए राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में महिला नर्सेज सम्मान समारोह आयोजित किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने  मातृशक्ति की महत्वता बताते हुए  महिला चिकित्सालय की उषा वर्मा,परमिंदर कौर, आलम आरा ,सीमा वर्मा,नीलम गुप्ता,सविता ,सीमा सवाई मानसिंह चिकित्सालय की शारदा निनामा,अनीता यादव, भारती,लिली कुट्टी ,शोभा रानी,सुमन जनाना चिकित्सालय की ,शैलजा सोलोमन जेकेलोन चिकित्सालय की, बरखा जैन,सीमा शर्मा गणगौरी चिकित्सालय से संजू कुमारी ,दुर्गा कुमारी स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट से इंदू वर्मा,विजयलक्ष्मी स्वाति राठौड़ कांवटिया चिकित्सालय से अनीता दिवा, रजनी मनोरोग चिकित्सा से सुशीला कुमारी, रेहाना परवीन को दुपट्टा ओढा कर, गुलदस्ता एवं नारियल भेंट करते हुए माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किए ।


प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा ने भविष्य में 8 मार्च को प्रदेश की सभी महिला नर्सेज के सम्मान के लिए संगठन की ओर से वृहद स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित करने की  विधिवत घोषणा की ।


इस अवसर पर संगठन के प्रवक्ता गोविंद सहाय शर्मा, बी पी सिंह, केके यादव, महेंद्र शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, यजुवेंद्रयादव, शिवराम यादव, राकेश सैनी, लक्ष्मीकांत गौतम, चंद्रशेखर शर्मा, हेमराज गुप्ता, ,रंजीत विजारनिया, राकेश यादव,सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे