शहर में 21 अवैध हुक्का बारो के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही

 शहर में 21 अवैध हुक्का बारो के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही 


चिलम, हुक्का एवं तम्बाकू फ्लेवर जब्त कर 23 आरोपी गिरफ्तार।


• कलस्टर कैफे, श्यामनगर एवं स्टीरिया रेस्टोरेन्ट, बी-2 बाईपास, जयपुर पर एक ही दिन में दो- दो बार कार्यवाही।


जयपुर । पुलिस आयुक्त, जयपुर  आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हुक्का बार का संचालन करने वालों के विरूद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु  अजयपाल लाम्बा, अति, पुलिस आयुक्त, प्रथम व  दिगंत आनंद, पुलिस उपायुक्त ( अपराध) के निर्देशन में एवं श्रीमती सुलेश चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में  चिरंजीलाल मीणा सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया।


जयपुर शहर में अवैध हुक्का बार का संचालन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सी.एस.टी. एवं जिलो की डी.एस.टी. टीम को दिये गये जिस पर गठित टीमों द्वारा अवैध हुक्का बार का संचालन करने वालों के विरूद्ध सूचना को डवलप किया गया एवं शहर के विभिन्न इलाकों में निगरानी रखी गई। दिनांक 07.03.2021 को  रविन्द्र प्रताप सिंह,  खलील अहमद,  नरेश कुमार,  पन्नालाल पुलिस निरीक्षक एवं जिलो की डी.एस.टी. टीम  जयप्रकाश पूनिया,  नरेन्द्र कुमार खींचड  रामकिशन,  मनोहर लाल के नेतृत्व में टीम गठित कर सघन छापेमारी की कार्यवाही करने के लिए संपूर्ण आयुक्तालय के विभिन्न विभिन्न इलाको में भेजी गयी गठित टीमों द्वारा अवैध हुक्का बार का संचालन करने वालों के विरूद्ध सूचना डवलप कर संबंधित पुलिस थाना वैशाली नगर, करणी विहार, अशोक नगर, शिप्रापथ, श्याम नगर, मानसरोवर, मुहाना, जवाहर सर्किल बजाज नगर, एवं गांधीनगर का सूचना से अवगत कराते हुये विशेष अभियान के तहत पुलिस थानों के द्वारा 21 कार्यवाही करते हुये कुल 70 हुक्के, 72 चिलम, 68 पाईप एवं 51 विभिन्न फ्लेवर जब्त कर 23 आरोपी गिरफतार किये गये। कार्यवाही के दौरान कलस्टर कैफे, श्यामनगर एवं स्टीरिया रेस्टोरेन्ट, बी-2 बाईपास, जयपुर पर एक ही दिन में दो- दो बार कार्यवाही की गई हैं।

पुलिस थाना वैशाली नगर में कार्यवाही :-


(1) गठित टीम द्वारा गौतम मार्ग पर रेन्टोरेन्ट नाईट्रोक्स पर कार्यवाही करते हुये आरोपी जयप्रकाश पुत्र  छीतरमल, जाति मीणा, उम्र 24 साल, निवासी गांव करड की ढाणी, मगरा , दातारामगढ़, जिला सीकर हाल मैनेजर नाईट्रोक्स रेस्टोरेन्ट, वैशाली नगर, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर 01 हुक्का मय चिलम, विभिन्न प्रकार के 03 तम्बाकू फ्लैवर एवं एक पाईप बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 159/2021 थाना वैशाली नगर पर दर्ज किया गया।


(2) गठित टीम द्वारा गांधी पथ पर रेन्टोरेन्ट फूलैब जैक पर कार्यवाही करते हुये आरोपी रामबहादुर खटक पुत्र  खटक बहादुर, जाति नेपाली, उम्र 28 साल, निवासी गांव बबई. थाना गुलाडिया, जिला बदरिया, नेपाल, हाल नित्यानंद नगर, थाना चित्रकूट, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर विभिन्न तम्बाकू फ्लैवर के 03 डिब्बे 02 हुक्के मय चिलम, बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 160/2021 थाना वैशाली नगर पर दर्ज किया गया।


(3) गठित टीम द्वारा ठिकाना 0777 गुप्ता स्टोर आम्रपाली सर्किल पर कार्यवाही करते हुये आरोपी प्रधुमन सिंह पुत्र यशवन्त सिंह, जाति राजपुत, उम्र 21 साल, निवासी शास्त्री नगर, राणीसती रोड सीकर, हाल हीरा नगर, संजय नगर, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर विभिन्न तम्बाकू फ्लैवर के 01 डिब्बे 02 हुक्के, 03 चिलम, 02 पाईप बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 161/2021 थाना वैशाली नगर पर दर्ज किया गया।


पुलिस थाना करणी विहार में कार्यवाही :


(1) गठित टीम द्वारा 200 फीट बाईपास पर रि- रसोई रेस्टोरेन्ट पर कार्यवाही करते हुये आरोपी अरूण शर्मा पुत्र  शंकरलाल शर्मा, जाति ब्राहम्ण, उम्र 33 साल, निवासी दादिया रामपुरा, पुलिस थाना रींगस, जिला सीकर, हाल बी-248 पदमावती कॉलोनी, श्याम नगर, जयपुर को गिरफ्तार कर 04 हुक्का, 02 चिलम, 09 फलेवर, 04 पाईप जन्त किये जाकर प्रकरण संख्या 173/2021 दर्ज किया गया है।


(2) गठित टीम द्वारा गांधी पथ, करणी विहार पर छवि बार पर कार्यवाही करते हुये आरोपी दीपक पुत्र  शंकरलाल, जाति छीपा, उम्र 21 साल, निवासी 512 नगर फोर्ट तहसील देवली, टोंक हाल संचालक होटल छवि बार, गांधी पथ रोड, थाना करणी विहार, जयपुर को गिरफ्तार कर 03 हुक्का, 02 चिलम, 06 फलेवर, 03 पाईप कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 174/ 2021 दर्ज किया गया है।


पुलिस थाना श्याम नगर में कार्यवाही :-


(1) गठित टीम द्वारा जेड़ी होटल फॉर बुटिक के अन्दर आफरीन कैफे में कार्यवाही करते हुये आरोपी मैनेजर 01. अशोक सिंह पुत्र  लक्ष्मण सिंह, जाति राजपूत, उम्र 23 साल, निवासी 147 इलाका चौक भामोलाव, अजमेर हाल 94 लक्ष्मी नगर, मदरलैण्ड स्कूल केपास, निवारू रोड, जयपुर एवं 02. धीरज रावत पुत्र श्री मनोहरलाल, जाति महाजन, उम्र 28, साल निवासी सी-20 खादी भण्डार, पुलिस थाना कोतवाली जिला दौसा, हाल मालिक जेडी होटल फॉर बुटिक के अन्दर आफरीन कैफे, श्यामनगर, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर 03 हुक्के मय 03 चिलम, तम्बाकू फ्लैवर एवं 03 पाईप बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 134/2021 दर्ज किया गया


(2) गठित टीम द्वारा कलस्टर कैफे में समय 8.30 पीएम पर कार्यवाही करते हुये आरोपी मैनेजर - सत्यजीत सिंह पुत्र मानबहादुर सिंह, जाति राजपुत, उम्र 21 साल, निवासी गणेश कॉलोनी मीणावाला, थाना करणी विहार, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर 05 हुक्के मय 05 चिलम, तम्बाकू फ्लैबर-03 एवं 05 पाईप बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 135/2021 दर्ज किया गया।


(3) गठित टीम द्वारा कलस्टर कैफे में पुनः देर रात्रि कार्यवाही करते हुये आरोपी दीपक मीणा पुत्र  श्रवणलाल मीणा, जाति मीणा, उम्र 27 साल, निवासी 215 आफिसर्स एनक्लेव कालवाड़ रोड, थाना करधनी, जयपुर हॉल द्वितीय मैनजेर कलस्टर कैफे को गिरफ्तार किया जाकर 05 हुक्के मय 05 चिलम, तम्बाकू फ्लैयर-01 एवं 05 पाईप बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 136/2021 दर्ज किया गया।


पुलिस थाना अशोक नगर में कार्यवाही :


(1) गठित टीम द्वारा हाईप विस्ट्रो बार, सरदार पटेल मार्ग सी - स्कीम जयपुर में कार्यवाही


करते हुये आरोपी पन्ने सिंह पुत्र  शोभसिंह, जाति राजपुत, उम्र 41 साल, निवासी सिंघासन, पुलिस थाना दादिया, जिला सीकर, हॉल संचालक हाईप विस्ट्रो बार, सी - स्कीम, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर 05 हुक्के 05 चिलम, 05 पाईप विभिन्न प्रकार के तम्बाकू प्लेयर जब्त किये किया जाकर प्रकरण संख्या 104/ 2021 दर्ज किया गया ।


(2) गठित टीम द्वारा हंक कैफे एण्ड किचन चितौडा हाउस में कार्यवाही करते हुये आरोपी


दीपक सिंह पुत्र करतार सिंह, जाति राजपुत, उम्र 25 साल, निवासी रावता की ढाणी, पोस्ट गोवला, थाना निजामपुर, जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा, हाल संचालक हंक कैफे एण्ड किचन चितौडा हाउस को गिरफ्तार किया जाकर 03 हुक्के मय चिलम, तम्बाकू पलैवर एवं 03 पाईप बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 105/ 2021 दर्ज किया गया है।


(3) गठित टीम द्वारा डब्ल्यू टी एफ स्पोर्टस बार, सरदार पटेल मार्ग, सी- स्कीम जयपुर में कार्यवाही करते हुये आरोपी धीरज लांबा पुत्र  धर्मवीर लाम्बा, जाति जाट, उम्र 28 साल, निवासी गांव चिंडालिया, पुलिस थाना नारनौल, जिला महेन्द्रगढ, हरियाणा, हाल संचालक डब्ल्यू टी एफ स्पोर्टस बार, सरदार पटेल मार्ग, सी- स्कीम, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर 02 हुक्के मय चिलम, 01 तम्बाकू फ्लेवर एवं 02 पाईप बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 106/2021 दर्ज किया गया।

पुलिस थाना शिप्रापथ में कार्यवाही :-


(1) गठित टीम द्वारा बोही मियन कैफ, में कार्यवाही करते हुये आरोपी जीतराम पुत्र  हनुमान राम, जाति हरिजन, उम्र 21 साल, निवासी गांव रायथलिया, थाना पचेवर, जिला टोंक हाल संचालक बोही मियन कैफे के कब्जे से 02 हुक्के, 02 चिलम. 02 तम्बाकू पलैबर एवं 02 पाईप बरामद कर जब्त किये गये।


पुलिस थाना मानसरोवर में कार्यवाही :-


(1) गठित टीम द्वारा जोकर हाउस, रजत पथ मानसरोवर में कार्यवाही करते हुये आरोपी


मयूर मगनानी पुत्र हरीश कुमार भगनानी जाति सिंधी उम्र 34 साल निवासी एसएफएस अग्रवाल फार्म शिप्रापथ जयपुर के कब्जे से 02 हुक्का, 03 चिलम, 04 पाईप एवं 02 फलेवर बरामद कर गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण संख्या 272/2021 दर्ज किया गया।


पुलिस थाना मुहाना में कार्यवाही

(1) गठित टीम द्वारा सी-9 कैफे, खेजडो का बास इस्कान रोड़, मानसरोवर जयपुर में कार्यवाही करते हुये आरोपी निकित कवातडा पुत्र प्रवीण कवातद्धा उम्र 22 साल जाति पंजाबी, निवासी राधा स्वामी कॉलोनी, फजिल्का , पंजाब हाल - मानसरोवर जयपुर के कब्जे से 03 हुक्का, 03 चिलम, 03 पाईप एवं 02 फलेवर बरामद कर गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण संख्या 338/2021 दर्ज किया गया।


पुलिस थाना जवाहर सर्किल में कार्यवाही :-


(1) गठित टीम द्वारा एक्सपिरियन्स हैवन कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट, जयपुर सेन्टर बी- 2 बाईपास जयपुर में कार्यवाही करते हुये आरोपी चिन्मय सिंह पुत्र कपिल सिंह, जाति राजपुत, उम्र 32 साल, निवासी 71/318 प्रताप नगर, जयपुर, हॉल मैनेजर एक्सपिरियन्स हैवन कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट, जयपुर सेन्टर बी-2 बाईपास, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर 03 हुक्के मय 06 चिलम मय 03 पाईप, 01 खुला हुआ डिब्बा तम्बाकू फ्लैवर बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 226/2021 दर्ज किया गया


(2) गठित टीम द्वारा स्टीरिया रेस्टोरेन्ट, जयपुर सेन्टर बी 2 बाईपास, जयपुर में कार्यवाही करते हुये आरोपी ऋिषिराज सिंह पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह, जाति राजपुत उम्र 32 साल, निवासी गावं हुडेल, थाना चितावा, नागोर, हाल अयोध्या पथ, थाना श्याम नगर, जयपुर हाल मैनेजर स्टीरिया रेस्टोरेन्ट, जयपुर सेन्टर बी 2 बाईपास, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर 02 हुक्के मय 02 चिलम मय 02 पाईप 01 खुला हुआ डिब्बा तम्बाकू पर्लैवर बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 227 / 2021 दर्ज किया गया।


(3) गठित टीम द्वारा स्टीरिया रेस्टोरेन्ट, जयपुर सेन्टर बी-2 बाईपास, जयपुर में द्वितीय कार्यवाही करते हुये आरोपी पवन पाठक पुत्र  गोपाल पाठक, जाति ग्राहम्ण, उम्र 42साल, निवासी आशा नगर, जिला हजारीबाग झारखण्ड, हाल मैनेजर स्टीरिया रेस्टोरेन्ट, जयपुर सेन्टर बी-2 बाईपास, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर 03 हुक्के मय 03 चिलममय 03 पाईप, 01 खुला हुआ डिब्बा तम्बाकू फ्लेवर बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 228/2021 दर्ज किया गया।


(4) गठित टीम द्वारा होटल बेला खासा द-ब्लैक बाक्स क्लब, आश्रम मार्ग, जवाहर सर्किल, जयपुर में कार्यवाही करते हुये आरोपी सौरभ वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा, जाति धानका, उम्र 31 साल, निवासी अम्बेडकर नगर, थाना सोडाला, जयपुर हाल मैनेजर होटल बेला खासा, द-ब्लैक बाक्स क्लब, आश्रम मार्ग जवाहर सर्किल, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर 04 हुक्के मय 04 चिलम मय 04 पाईप, 01 खुला हुआ डिब्बा तम्बाकू फ्लैवर बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 229/2021 दर्ज किया गया।


पुलिस थाना बजाज नगर में कार्यवाही :-


(1) गठित टीम द्वारा सोषोलाईट रेस्टोरेन्ट टोंक रोड जयपुर में कार्यवाही करते हुये आरोपी स्वर्ण जैन पुत्र  राजेन्द्र कुमार जैन, जाति जैन, उम्र 28 साल, निवासी मकान नंबर 3/3 जय जवान कॉलोनी, थाना बजाज नगर जयपुर हाल मालिक सोषोलाईट रेस्टोरेन्ट टॉक रोड, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर 08 हुक्के मय चिलम एवं विभिन्न प्रकार के तम्बाकू फ्लैवर- 03, 04 पाईप बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 182/ 2021 दर्ज किया गया।


(2) गठित टीम द्वारा आई- लव कैफे में कार्यवाही करते हुये आरोपी अभिषेक जांगीड पूत्र भंवरलाल जांगीड, जाति खाती, उम्र 35 साल, निवासी पीतलपुर, पुलिस थाना अजीतगढ, जिला सीकर 2. अजय मीणा पुत्र श्री रामस्वरूप मीणा, जाति मीणा, उम् 20 साल, निवासी दुर्गापुरा, पुलिस थाना बजाज नगर, जयपुर एवं 3. कमल मीणा पुत्र रामस्वरूप मीणा जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी दुर्गापुरा पुलिस थाना बजाज नगर जयपुर हॉल कर्मचारी आई लव कैफे को गिरफ्तार किया जाकर 05 हुक्के , 05 पाईप, 05 चिलम एवं विभिन्न प्रकार के तम्बाकू फ्लैवर-- 04 बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 181/2021 दर्ज किया गया।


पुलिस थाना गांधी नगर में कार्यवाही :-

(1) गठित टीम द्वारा रिप्ले रेस्टोरेन्ट टोंक रोड, गांधी नगर जयपुर में कार्यवाही करते हुये

आरोपी आन्नद सिंह पुत्र रामसिंह, जाति राजपुत, उम्र 22 साल, निवासी चिराणा, थाना उदयपुरवाटी, जिला झुन्झुनू, हाल मैनेजर स्काईफॉल बाई रिप्ले रेस्टोरेन्ट , टोंक रोड, गांधीनगर जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर 04 हुक्के मय चिलम एवं विभिन्न प्रकार के तम्बाकू फ्लैवर- 04, 04 पाईप बरामद कर जब्त किये जाकर प्रकरण संख्या 125/2021 दर्ज किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को