पुलिस ने कोविड मरीज को दिया कंधा, बेटा विदेश में, रिश्तेदारों ने बनाई दूरी
पुलिस ने कोविड मरीज को दिया कंधा, बेटा विदेश में, रिश्तेदारों ने बनाई दूरी
पुलिसकर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कुछ ऐसी भी तस्वीर भी सामने आ रही हैं, जिसे देखने के बाद लगता है कि अभी भी मानवता जिंदा है. कोरोना के इस मुश्किल दौरान राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में एक वृद्धा की मौत हो गई. 71 वर्षीय वृद्धा का बेटा सिंगापुर में है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उसने सिंगापुर से आने से इनकार कर दिया तो वहीं कोरोना से मौत की खबर सुनकर रिश्तेदारों ने भी दूरी बना ली. काफी देर तक शव को पड़ा देख जंगपुरा पुलिस चौकी से कई पुलिसकर्मी पहुंचे और वृद्धा को कंधा दिया और लोधी कॉलोनी श्मशान घाट में महिला के शव का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाया।
पुलिकर्मियों को बताया गया है वृद्धा का बेटा गुनजीत सिंह सिंगापुर में रहता है. उसे मां की मौत की जानकारी दी गई तो उसने भारत आने से इनकार कर दिया. वृद्धा की मौत कोरोना से होने की बात मानकार रिश्तेदारों ने भी दूरी बना ली।
पुलिस ने वृद्धा के शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया. अगले दिन पुलिस ने किसी तरह वृद्धा के शव की भतीजे जिनीपाल सिंह को बुलाकर पहचान करवाई. बीमारी की वजह से मौत होने के कारण वृद्धा को पोस्टमार्टम कराया गया. हालांकि बाद में भतीजे ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. इसके बाद जंगपुरा चौकी प्रभारी प्रकाश मीणा व उनकी टीम वृद्धा के शव को लोधी कॉलोनी श्मशान घाट ले गई और वृद्धा के शव का अंतिम संस्कार करवाया गया। (news18.com)
Comments