प्रेतात्मा का डर दिखा किया दुष्कर्म, अश्लील विडियो बनाया
हरिद्वार, एजेंसी भूत प्रेत का साया बताकर झाड़ फूंक के नाम पर आरोपी ने पहले युवती को अपने जाल में फंसाया. फिर युवती से दुष्कर्म किया और अपनी बहन की मदद से पीड़िता के साथ दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने आरोपी की कोरोना जांच कराई तो वह पॉजिटिव निकला. इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. मामला हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. आरोपी के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, रानीपुर क्षेत्र निवासी युवती की ज्वालापुर तहसील में रहने वाले युवक त्रिभुवन वशिष्ठ से मुलाकात हुई थी। इसके बाद आरोपी उसके घर पर आने जाने लगा। आरोपी ने युवती पर भूत-प्रेत का साया बताकर दुष्कर्म किया और अपनी बहन की मदद से युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। रानीपुर कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपी कोरोना संक्रमित निकल गया।
Comments