मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी



जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमण की जद में आ गये हैं. सीएम गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक दिन पहले बुधवार को सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सीएम गहलोत ने गुरुवार को सुबह ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी को साझा किया है। 


सीएम गहलोत ने बताया कि कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम ने ट्वीट करते हुये कहा कि ''कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा''। 

बुधवार को पत्नी सुनीता गहलोत की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी बुधवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं थी. इसकी जानकारी भी खुद सीएम गहलोत ने ट्वीट करके साझा की थी. अपने इस ट्वीट में गहलोत ने बताया था कि प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही गहलोत ने यह भी कहा था कि ऐहतियात के तौर पर वे भी आइसोलेशन में जा रहे हैं। 

55 मिनट में 2 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट हुआ सीएम का ट्वीट

सीएम गहलोत ने सुबह 9.35 बजे खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट के जरिये साझा की थी. उसके महज 55 मिनट में उनका यह ट्वीट 2 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट हो गया. सीएम गहलोत के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के विभिन्न नेताओं ने समेत अन्य पार्टियों के नेताओं और आमजन में सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण अपनी दूसरी लहर में बेकाबू हो चुका है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा