नकली सरस घी के कारोबार का पर्दाफाश

नकली सरस घी के कारोबार का पर्दाफाश 

जयपुर । राजधानी के सामोद थाना क्षेत्र में नकली सरस घी बनाने के भारी मात्रा में सामग्री व उपकरण व भारी मात्रा में नकली घी भी बरामद किया । शंकरदत शर्मा (I.P.S) पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया की जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा "शुद्ध के लिए युद्ध" व राष्ट्रीय राजमार्गो पर होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिए "ऑपरेशन हाईवे" अभियान चलाया जा रहा है।


थाना सामोद ईलाके में हो रहे नकली घी की सूचना पर  धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण व  संदीप सारस्वत आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत्त गोविन्दगढ के निर्देशन मे हेमराज मीणा DST प्रभारी जिला जयपुर ग्रामीण की आसूचनाओ के आधार पर DST जयपुर ग्रामीण व थानाधिकारी सामोद  उमराव सिंह उनि तथा जयपुर डेयरी की मय टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ढाणी निओडी तन सुल्तानपुरा थाना सामोद नकली सरस घी बनाने की जगह पर छापा मार भारी मात्रा में नकली घी बनाने की सामग्री व उपकरण और पैकिंग की मशीने व बना हुआ नकली सरस घी जब्त किया गया। 


तथा मुल्जिम मौके से फरार हो गया। जिस पर मु०न० 82/2021 धारा 420,272,273,भादस 102,103 104, 108 ट्रेडमार्क 63,64 कॉपीराईट एक्ट अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है। तथा पूरे मिलावट खोरो के नेटवर्क के बारे गहन अनुसंधान किया जा रहा है। मुल्जिम रमेश यादव के खिलाफ पूर्व मे भी नकली घी बनाने के कई प्रकरण दर्ज है।

 शर्मा  ने आगे जानकारी देते हुए बताया "मिलावट खोरों के खिलाफ निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी" हमारा 2021 का लक्ष्य है अपराध मुक्त जयपुर ग्रामीण।

मौके पर सरस ब्रॉन्ड के नकली पैकिट- 630,  सरस बॉन्ड की घी पैक करने की पोलिथिन-650, वनस्पति ऑयल कुल नग-16 पीपे, पीपो के ढक्कन रैपर व ISI मार्का रैपर, थी बईस नामक देशी घी का ऐसेन्स-01 बोतल, पीपे ढक्कन पैकिंग मशीन-01 व सरस पैकिट पैकिंग मशीन-01इलैक्ट्रोनिक काँटा जब्त किया है। आरोपी   रमेश यादव निवासी सामोद मौके से फरार हो गया 

DST टीम जिला जयपुर ग्रामीण

उमराव सिंह थानाधिकारी सामोद मय टीम, राजेन्द्र कुमार विजय मय टीम जयपुर डेयरी

पुलिस टीम को पुरस्कारः शंकर दत शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने उक्त कार्यवाही के लिये पुलिस टीम की हौसला अफजाई हेतु नगद पुरुस्कार व प्रशंसा पत्र दिये जाने की घोषणा की है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे