एक दूल्हे के साथ दो दुल्हनों ने लिये फेरें

एक दूल्हे के साथ दो दुल्हनों ने लिये फेरें


बांसवाड़ा । अब तक आपने सात अजूबा देखे होंगे लेकिन आज हम आपको दुनिया के आठवें अजूबे से मिलाने जा रहा है। जी हां आज तक आपने अक्सर शादियों में एक दूल्हे के साथ एक ही दुल्हन शादी के सात फेरे लेते हुए देखे है। भले एक इंसान से शादियां अलग अलग कर कई बीवियों को अपने साथ रखा है। लेकिन आज एक दूल्हे के साथ दो दुल्हन को शादी के सात जन्म साथ रहने के साथ फेरे लेने का मामला सामने आया है। 

दरअसल, बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी क्षेत्र में एक आदिवासी युवक जिसका नाम दिनेश निवासी कड़वा आनंदपुरी का है जो अपनी दोनो गर्लफ्रैंड के साथ प्यार करता था इसके बाद दोनों ही गर्ल फ्रेंड ने दिनेश के साथ शादी करने की जिद कि तो आखिर कार दिनेश ने दोनो ही गर्ल फ्रेंड के साथ एक साथ शादी के सात फेरे लिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा