सुरंग खोदकर करोड़ों रूपये की चांदी गायब करने वाले मुख्य आरोपी शेखर अग्रवाल व भान्जा जतिन जैन को दबोचा

 सुरंग खोदकर करोड़ों रूपये की चांदी  गायब करने वाले मुख्य आरोपी शेखर अग्रवाल व  भान्जा जतिन जैन को दबोचा 


जयपुर, 3 अप्रैल । पुलिस आयुक्त जयपुर  आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि  24.02.2021 को परिवादी  सुनीत सोनी पुत्र  गुलाब चन्द सोनी ने प्रकरण दर्ज कराया कि मैने मेरे मकान के बेसमेंट की फर्श में सुरक्षार्थ चान्दी की सिल्लियां रखी गई थी । जिनकी जरूरत पड़ने पर मैने फर्श को तुडवाकर देखा तो लोहे के बॉक्स में रखी चान्दी गायब मिली जिसको बाहर निकाल कर देखा गया तो बॉक्स कटर से काटा हुआ था तथा मेरे मकान के उत्तर दिशा में एक सुरंगनुमा खड्डा बना है आदि पर अ.सं. 99/2021 धारा 457,380 ता.हि. में अभियोग पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।


 अनुसंधान के दौरान पूर्व में पुलिस थाना वैशालीनगर द्वारा मुल्जिमान 1. बनवारी लाल जांगिड 2 केदार जाट 3. रामकरण जांगिड 4. कालू राम सैनी 5, मौहम्मद नईमुद्धीन 6. मनराज मीणा 7. दिलखुश मीणा 8 जाकिर 9 लाला राम मीणा व विधि से संघर्ष रत एक बालक को निरूद्ध किया गया था।

तत्पश्चात  09.03.2021 को श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार उक्त प्रकरण का अनुसंधान एस.ओ.जी. द्वारा किये जाने के आदेश फरमाये जाने पर पत्रावली एस.ओ.जी. राजस्थान जयपुर को भिजवायी गयी थी । उसके उपरान्त भी उच्च अधिकारीगणों के निर्देशानुसार वारदात के मुख्य सरगना शेखर अग्रवाल व जतिन जैन की तलाश आयुक्तालय जयपुर द्वारा जारी रखी गयी ।



इसी क्रम में जिला पश्चिम आयुक्तालय जयपुर की डी. एस. टी. टीम द्वारा गोपनीय सूचना व तकनीकि सूचना विश्लेषण के आधार पर विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि शेखर अग्रवाल व जतिन जैन उत्तराखण्ड में है जो नेपाल भागने के फिराक में है जिस पर अति. पुलिस आयुक्त प्रथम अजय पाल लाम्बा के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा के सुपरविजन में डी.एस.टी. पश्चिम टीम द्वारा उत्तराखण्ड से तलाश कर पूछताछ हेतु लाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे