लड़की ने की वीडियो कॉल

लड़की ने की वीडियो कॉल, वायरल की धमकी पर सरदार जी ने पढ़ाया पाठ


न्यूड होकर लड़की ने की वीडियो कॉल, वायरल करने की धमकी पर सरदार जी ने पढ़ाया पाठ

मंडी। लड़की ने पहले व्हाट्सएप पर वीडियो काल की. जैसे ही शख्स ने वीडियो काल उठाई तो दूसरी तरफ एक लड़की नग्न अवस्था में बैठी हुई थी. लड़की ने शख्स को उत्तेजित करना शुरू कर दिया. नग्न अवस्था में लड़की को देखकर शख्स भी अपने होश-ओ-हवास खो बैठा और लड़की के बहकावे में आकर गलत हरकतें करने लग गया। 

 इस बात से अंजान कि लड़की इन सारी हरकतों की वीडियो रिकार्डिंग अपने फोन पर कर रही थी. जैसे ही फोन कटा तो व्हाट्सएप पर वो वीडियो पहुंच गया। 

यह देखकर शख्स के होश उड़ जाते हैं. इतने में फोन आता है कि अगर वीडियो को वायरल करने से रोकना चाहते हो तो उसकी लाखों में कीमत चुकाओ. कुछ ऐसा ही मंडी शहर में टेंट का काम करने वाले सरदार पम्मी अरोड़ा के साथ भी हुआ. लेकिन पम्मी अरोड़ा ने हिम्मत दिखाकर न तो पैसे दिए और उल्टा लड़की को धमका दिया कि तू वीडियो वायरल कर और बाद में मैं तुम्हें बताउंगा. उसके बाद न तो लड़की का फोन आया और न ही मैसेज। 

मीडिया को बताई बात
पम्मी ने बताया कि मीडिया में आने का उसका मकसद यही है कि बाकी लोग ऐसी लड़कियों के झांसे में न आएं. उन्होंने बताया कि उनके एक दोस्त के साथ ही ऐसी ही हरकत हुई थी और उसकी वजह से वह आज तक सदमे में हैं. पम्मी बताते हैं कि उन्हें बदनामी का डर नहीं लेकिन संतोष इस बात का है कि उनके साथ घटी घटना से बाकी लोग सबक लेंगे और इनके बहकावे में नहीं आएंगे। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में ऐसे कुछ मामले पुलिस के ध्यान में भी आए हैं. उन्होंने भी लोगों से सचेत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह लोगों से पैसे ऐंठने का नया तरीका है, जिससे लोगों को बचने की जरूरत है। (news18.com)

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा