नशेड़ी बारातियों ने ट्रेन में मचाया हुड़दंग

नशेड़ी बारातियों ने ट्रेन में मचाया हुड़दंग, दूल्हा-दुल्हन को थाने में गुजारनी पड़ी रात


भरतपुर: शराबी बारातियों ने ट्रेन में मचाया हुड़दंग, दूल्हा-दुल्हन को थाने में गुजारनी पड़ी रात


भरतपुर। बारातियों के हुड़दंग के कारण दूल्हा और दुल्हन को शादी के बाद पहली रात थाने में गुजारनी पड़ी।  बारात में आए बारातियों ने शराब पीकर ट्रेन में इस कदर गदर मचाया कि उन्होंने न केवल यात्रियों के साथ बदसलूकी की बल्कि जीआरपी के जवानों के साथ भी मारपीट कर उनके हथियार छीन लिए. बाद में एक्शन में आई जीआरपी ने हुड़दंगी बारातियों को गिरफ्तार करने के साथ ही दूल्हा और दुल्हन को भी पकड़कर थाने में बिठा दिया। 

जीआरपी सीओ कल्पना सोलंकी ने बताया कि अहमदाबाद से एक बारात आगरा के फतेहपुर सीकरी आई थी. रविवार रात को बारात ट्रेन से वापस फतेहपुर सीकरी से अहमदाबाद लौट रही थी. रात करीब 12 बजे बाद ट्रेन में सवार कुछ बारातियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने ट्रेन में बैठे यात्रियों से मारपीट कर दी. यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. इस पर जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। 

नदबई के पास चेन पुलिंग करने की कोशिश
नशे में धुत बारातियों ने जीआरपी के जवानों से भी मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं शराबी बारातियों ने जीआरपी के जवानों के हथियार तक छीन लिए. शराबी बारातियों ने नदबई के पास चेन पुलिंग करने की भी कोशिश की। इस पर कंट्रोल रूम को सूचना दी और ट्रेन को रुकवाया गया. बाद में जीआरपी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुये बारातियों समेत दूल्हा और दुल्हन को भी पकड़ लिया। 

10 बाराती गिरफ्तार

बकौल सोलंकी पूरे मामले में दूल्हा-दुल्हन का कोई हस्तक्षेप नहीं था, लेकिन फिर भी बारातियों के साथ उनको थाने ले जाना पड़ा। इस संबंध में सोमवार देर शाम 7 बजे जीआरपी ने 10 आरोपी बारातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बीच दूल्हा-दुल्हन को घर भेज दिया गया है. बाकी के 10 बारातियों गिरफ्तार कर लिया गया है।  (news18.com)

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे