महिला पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल कर दरोगा के बेटे ने किया दुष्कर्म

महिला पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल कर दरोगा के बेटे ने किया दुष्कर्म

 पुलिस महकमे में हडकंप 


महिला सिपाही को ब्लैकमेल कर दरोगा के बेटे ने किया दुष्कर्म, पुलिस महकमे में हड़कंप

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी में तैनात दलित महिला सिपाही के साथ एक दरोगा के बेटे ने ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी समेत जिले के सभी आला अफसर पीड़ित महिला सिपाही के घर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से निरीक्षण करने के बाद साक्ष्य जुटाए। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सिपाही की शिकायत पर दरोगा के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

एसएसपी ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना में तैनात महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. महिला सिपाही ने पुलिस को बताया है कि आरोपी मकान मालिक के बेटे कन्हैया ने उनके साथ दो वर्ष पूर्व 15 अक्टूबर 2019 को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करने के बाद उनके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली थीं, जिन्हें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी युवक उनके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा और पैसों की मांग करता रहा। 

पीड़ित महिला सिपाही की शिकायत पर युवक के खिलाफ थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में धारा 376, 506, 328, और 3(2) के साथ एससी/एसटी एक्ट और आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। 

22 मई को फिर किया था दुष्कर्म

बता दें कि लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला सिपाही ने तीन महीने पहले मकान बदल दिया था. लेकिन, मकान मालिक का बेटा कन्हैया फिर भी नहीं माना और नए मकान में जाकर 22 मई 2021 को फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला सिपाही के साथ रेप किया. इसकी शिकायत महिला ने थाने में की। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने घटना स्थल पर जाकर छानबीन की और मौजूद लोगों और महिला सिपाही से बयान लिए. एसएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. महिला की तहरीर पर आरोपी मकान मालिक के लड़के कन्हैया के खिलाफ बलात्कार, आईटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। (news18.com)

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा