निर्भय सिंह राठौड़ ने रचा इतिहास

 नटखट कंसर्ट  का पहला विजेता


 निर्भय सिंह राठौड़ ने रचा इतिहास

उदयपुर । कोविड-19 के इस भयावह दौर  आमजन में  कोरोना का डर बढ़ता जा रहा है इसी डर को कम करने के औचित्य से बंधन ग्रुप ने नटखट प्रतियोगिता का आयोजन किया है यह प्रतियोगिता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रही है जो कि इंस्टाग्राम एप पर होगी। इस प्रतियोगिता में अब तक 300 से अधिक प्रतिभागी भाग ले चुके हैं और 7 दिन में इंस्टाग्राम चैनल पर रिकॉर्ड 4300 से ज्यादा वोट किए जा  चुके हैं इस कार्यक्रम की संयोजक गरिमा माथुर ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम है| बच्चे काफी लंबे समय से घर में हैं और अब वह शायद परेशान हो रहे होंगे इस कंपटीशन से माता पिता को उन्हें घर में रोके रखने में मदद मिलेगी| इसमें तीन राउंड होंगे पहला राउंड फोटोजेनिक फेस राउंड दूसरा वीडियो राउंड तीसरा फिनाले राउंड होगा अभी पहले राउंड का रिजल्ट डिक्लेअर हुआ है जिसमें प्रथम राउंड का विजेता निर्भय सिंह राठौड़ को घोषित किया गया है इसी क्रम में निर्भय ने नटखट प्रतियोगिता में इतिहास रचा है निर्भय ने रिकॉर्ड 470 वोट एवं जज द्वारा 160 नंबर प्राप्त किए इस कार्यक्रम के जज क्रमशः पिंकी मंडावत, नेहा राणा (दिल्ली), सोनम गोयल (पंजाब) एंकर भारती (मुंबई) प्रतीक्षा ठाकुर (भीलवाड़ा) एंकर जिया (दिल्ली) कोरियोग्राफर मीनल (राजसमंद) स्वागता शाह (मुंबई) रिंकू जैन (राजस्थान) एंकर अनामिका चारण(गुजरात) विजेता (बेंगलुरु), एंकर एशली आकांक्षा गुप्ता, एंकर प्रीति सक्सेना (जयपुर) आरजे श्रेया (गुजरात), माधुरी कलाल (जी हिंदुस्तान), सुरभि धींग (रोटरी क्लब ) आदि रहेंगे|

इस इवेंट के ब्रांड एंबेसडर क्रमशः तड़का आरजे अंकित, भरत मिश्रा न्यूज़ 27, सूर्य प्रकाश जी सुवालका है। 

इस प्रोग्राम के होस्ट एंकर नितिन दशोरा रहेंगे| इस इवेंट मैं फ्यूचर माइंड एजुकेशन एंड प्रयास इन्नोवेशंस भी साथ हैं। 

 द्वितीय राउंड में फ्यूचर माइंड एजुकेशन द्वारा कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी रखी गई है  रजिस्ट्रेशन के लिए आप संपर्क कर सकते हैं। 722 98 51 333

 इसी के साथ बंधन ग्रुप लेकर आ रहे हैं आपके लिए मिस्टर एंड मिस इंडिया झील पूरे भारतवर्ष में एंट्री चालू है आप लोग अपने आप को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं सिर्फ अपने दो फोटो नाम उम्र हाइट और सिटी स्टेट के साथ लिखकर 7229999210 पर भेज दे। 

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे