पैसों की बन्दर बांट को लेकर करोड़ों की चोरी का भंडाफोड़
पैसों की बन्दर बांट को लेकर
करोड़ों की चोरी का भंडाफोड़
चोरों ने उड़ाया करोड़ों का कालाधन और सोना, किसी ने नहीं की शिकायत
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में अभी तक सबसे बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस चोरी की अभी तक शिकायत किसी ने नहीं की है. करोड़ों के कालेधन और सोने पर चोरों ने हाथ साफ किया. लेकिन महीनों बीतने पर भी किसी ने पुलिस को चोरी की शिकायत नहीं की. पुलिस ने चोरों को पकड़ कर करोड़ों का माल बरामद किया है. चोरी के सामान पर अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है. मामले से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि सारी जानकारी प्रवर्तन निदेशालय व इनकम टैक्स से साझा की जाएगी।
पुलिस के अनुसार नोएडा की पॉश कॉलोनी के फ्लैट से 10 चोरों ने मिलकर करोड़ों का सोना और करोड़ों कैश, सोने के बिस्किट, 2 प्रॉपर्टी के कागज पर हाथ साफ किया था. यह चोरी 2020 में हुई थी और चोर फरार चल रहे थे।
महीनों बाद चोरों के बीच पैसों की बंदरबांट को लेकर हुई लड़ाई के बाद चोरी का खुलासा हुआ. झगड़े की भनक नोएडा पुलिस को लगी. पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों से लगभग 14 किलो सोना और 57 लाख रुपए कैश बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक कुल मिलाकर 8 करोड़ 25 लाख की बरामदगी हुई है. अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस के मुताबिक एक बाप और बेटे के नाम पर फ्लैट है. जिनके खिलाफ दिल्ली और गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल दोनों बाप और बेटे भारत से बाहर विदेश में कहीं रह रहे हैं।(ndtv.in)
Comments