पत्नी को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

पत्नी को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट परिजनों ने पति पर ही लगाया  आरोप

मामला सन्देहास्पद जांच में जुटी पुलिस

बदमाशों ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, परिजनों ने पति पर लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर / बलोदा, 15 जून। कोरबा से बिलासपुर आ रहे दम्पति को चार बदमाशों से लूट के नियत से बंधक बनाकर पत्नी का नाइलोन की रस्सी से गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिए  तथा पति को रस्सी से बांधकर फरार हो गए।  पीडि़त युवक ने अपने परिचित को फोन से जानकारी देकर पतोरा पुलिस चौकी पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। घटना सोमवार की रात की है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है । 

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर निवासी देवेंद्र सोनी उर्फ दीपक (30) एक सीए के लिए काम करता है। वह रिकवरी के सिलसिले में अपनी पत्नी दीप्ति सोनी (28) के साथ कार में सोमवार को कोरबा गया था। वहां से दोनों शाम करीब 6 बजे लौट रहे थे। देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि रास्ते में पंतोरा चौकी के पास फॉरेस्ट बैरियर पर रात करीब 10.30 बजे टॉयलेट करने के लिए उसने गाड़ी रोक दी। वह टॉयलेट करने के लिए उतरा। इतनी देर में थोड़ी दूर आगे खड़ी कार से 4 बदमाश आए और मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान बदमाशों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। पत्नी दीप्ति आगे वाली सीट पर बैठी थी। बदमाशों ने उसके गले में नाइलोन की रस्सी बांधी और खींचकर सीट में पीछे की ओर बांध दी, जिसके चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई। वहीं देवेंद्र के भी बदमाशों ने हाथ-पैर बांध दिए और फिर वहां से भाग निकले। किसी तरह देवेंद्र ने मोबाइल पर कॉल कर बलोदा में रहने वाले गैस एजेंसी संचालक अपने एक परिचित को सूचना दी। इसके बाद पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

बदमाश कार से मोबाइल, लैपटॉप और 45 हजार रुपए लूट कर ले गए हैं। खास बात यह है कि कार की पीछे की सीट में पड़े गहनों को उन्होंने हाथ भी नहीं लगाया। दंपत्ति की 7 साल की एक बेटी भी है। देवेंद्र उसे घर में ही छोडक़र गया था। बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल से दीप्ति का अपने मायके वालों से कोई संपर्क नहीं था। देवेंद्र ने उनसे बातचीत और आना-जाना पूरी तरह से बंद करा दिया था। दीप्ति के परिजनों ने भी देवेंद्र पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे