जयपुर। राजधानी जयपुर के जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL) के प्रबंधन की कार्यशैली से सीएमओ बेहद नाराज है। प्रमोशन के बाद पोस्टिंग के नाम पर किए इन तबादलों की शिकायत सीएमओ तक पहुंची और 24 घंटे में ही तबादला सूची निरस्त करनी पड़ी। जयपुर डिस्कॉम के चेयरमेन दिनेशकुमार व एमडी नवीन अरोड़ा को दूसरी बार बैकफुट पर आना पड़ा है। इससे पहले मार्च में भी चेयरमेन दिनेश कुमार ने तबादलों पर पाबंदी लगा दी थी। सूत्रों का कहना है कि राज्य में सियासी संकट चल रहा है। निर्दलीय व बसपा से कांग्रेस में आए विधायक सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन तबादला सूची में इन के साथ ही कांग्रेस के विधायक से मशविरा नहीं किया। इन विधायकों ने इसकी ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से शिकायत की, लेकिन उन्होने तबादलों की फाइल नहीं आने की बात कही। इन विधायकों ने अपनी नाराजगी सीएमओ तक पहुंचा दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की फटकार के बाद बैकडेट में ट्रांसफर लिस्ट कैंसल कर दी। दूसरी ओर चीफ इंजीनियर की तबादला सूची पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इन अधीक्षण अभियंताओं के तबादलों पर विवाद: दौसा में लगाये अधीक्षण अभियंता जेएल मीना को भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीना का खास माना जाता है। जबकि ओमप्रकाश हुडला व मुरारीलाल मीना फिलहाल जेएल मीना को लगाने का विरोध था। करौली में मनमाफिक अधीक्षण अभियंता नहीं लगाने से बसपा से कांग्रेस में आए विधायक नाराज थे। जयपुर नगर वृत (JCC) के अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत व व JPDC के अधीक्षषणअभियंता हरिओम शर्मा को बदलना भारी पड़ा। इन दोनों को हटाने से जयपुर जिले के कई कांग्रेसी विधायक नाराज थे। मंत्री खाचरियावास और लालचंद कटारिया ने अधीक्षण अभियंता राजपूत को यथावत रखने के लिए कह रखा था वही राजेंद्र यादव लालचंद कटारिया ने भी JPDC के अधीक्ष्षण अभियंता को नहीं बदलने की सिफारिश कर रखी थी।
भाजपा नेत्री के पति को बड़ी राहत : तबादला निरस्त होने का सबसे बड़ा फायदा भाजपा नेत्री सुमन शर्मा के पति विनय शर्मा को मिला है। शर्मा फिलहाल प्राइम पोस्ट अधीक्षण अभिियंता I&S पर लगे है। यहां मेटेरियल की खरीद व निरीक्षण का बडा़ काम है। आरएसएस के चहेते गुप्ता को बड़ा फायदा : एईएन से लेकर एसई तक विवादों में रहे एडिशनल चीफ इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता यानि एके गुप्ता को कोई नुकसान नहीं है। आरएसएस के नेताओं की नजदीकी से वे हमेशा प्राइम पोस्टिंग में रहे है। गुप्ता नगर निगम में डेपुटेशन पर भी रहे है। उनके परिजनों की पोल फैक्ट्री व फैब्ररीकेशन का ठेकेदारी का बड़ा काम है। इसके बावजूद उन्हे मेटेरियल मैनेजमेंट शाखा में लगाया है। सूत्रों का कहना है कि कई ठेकेदारों का गुप्ता को प्राइम पोस्टिंग देने का दबाव था।
डीएसपी हीरालाल सैनी का वीडियो वायरल, उदयपुर से गिरफ्तार उदयपुर । राजस्थान एसओजी की चाइल्ड पोर्नोग्राफी रोकने वाली टीम ने ब्यावर के सस्पेंड डिप्टी एसपी हीरालाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. बीते गुरुवार को उदयपुर से डीएसपी को जयपुर एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है. महिला कॉन्स्टेबल के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद ब्यावर डीएसपी हीरालाल सैनी सुर्खियों में आए थे. गुरुवार को ही डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया, उसके बाद डीएसपी के उदयपुर में होने की जानकारी पर एसओजी की टीम द्वारा उदयपुर के अनंता रिसोर्ट से उन्हें गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसओजी की चाइल्ड पॉर्नोग्राफी टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. हीरालाल सैनी को गिरफ्तार करने के बाद सबसे पहले प्रारंभिक पूछताछ के लिए उदयपुर के अंबामाता थाने में लाया गया था. अंबामाता थाने में लाने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए एसओजी की टीम डीएसपी को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई. गृह विभाग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी को जांच देने का निर्णय लिया था. वायरल वीडियो में एक 6 वर्षीय बच्चा भी नजर आ रहा था,
डीएसपी हीरालाल सैनी प्रकरण एसओजी ने महिला पुलिसकर्मी को कालवाड़ में मौसा के घर से दबोचा, अभी और होगी गिरफ्तारियां जयपुर। ब्यावर के डीएसपी हीरालाल सैनी के साथ स्विमिंग पूल में रंगरैली मनाने वाली महिला पुलिसकर्मी को आज दोपहर 3 बजे कालवाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान से एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । महिला कांस्टेबल अपने मौसा के घर पर छिपी हुई थी । मजिस्ट्रेट ने 17 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । सैनी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है । भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार अभी इस प्रकरण में कई और भी गिरफ्तारी और निलम्बन हो सकते है । जहां तक पूछताछ का सवाल है, चितावा थाना प्रभारी और एएसपी को भी पूछताछ के लिए एसओजी तलब कर सकती है । नागौर के एसपी ने दो जनों का जवाब तलब किया है जबकि क्राइम असिस्टेंट को राजस्थान सेवा नियम की धारा 17 सीसीए के अंतर्गत आरोप पत्र जारी किया है । अभी तक किसी की ओर से जवाब प्राप्त नही हुआ है । एसओजी की टीम महिला कांस्टेबल से भी पूछताछ करेगी कि वीडियो किसने और क्यो बनाया । वीडियो बनाने का मुख्य उद्देशय क्या था और व्हाट्सएप्प पर डालने के पीछे आखिर मंशा क्या थी । यह भ
डीएसपी हीरालाल सैनी मामले में चार पुलिस अधिकारी नपे पुष्कर के वेस्टिन रिजॉर्ट एंड स्पा में अश्लील वीडियो बना जयपुर । ब्यावर डीएसपी हीरालाल सैनी व कांस्टेबल के 6 साल के बच्चे के साथ पूल के दो वीडियो सामने आने पर चार और पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. इन पर कांस्टेबल के पति द्वारा रिपोर्ट देने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं करने और जांच में दोनों पक्षों के बीच में समझौता कराने के आरोप हैं. आपत्तिजनक वीडियो के मामले में डीएसपी और कांस्टेबल को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। डीएसपी हीरालाल सैनी व कांस्टेबल के दो वीडियो 6 साल के बच्चे के साथ पूल में अश्लील हरकतें हुए सामने आए थे. ये वीडियो करीब डेढ़ महीने पुराने है. बेशर्मी की हद तो तब पार हुई जब वीडियो बनने के बाद महिला कांस्टेबल ने स्टेटस पर लगा दिया. महिला कॉन्स्टेबल के पति ने वीडियो देखने के बाद नागौर में चितावा थानाधिकारी प्रकाशचंद मीणा को शिकायत दी थी. थानाधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. कांस्टेबल के पति ने नागौर एसपी व अजमेर आइजी को शिकायत दी। डीएसपी ने किया समझौता कराने का प्रयास बताया जा रहा है कि कुचामन सिटी डीएसपी मो
Comments