जयपुर। राजधानी जयपुर के जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL) के प्रबंधन की कार्यशैली से सीएमओ बेहद नाराज है। प्रमोशन के बाद पोस्टिंग के नाम पर किए इन तबादलों की शिकायत सीएमओ तक पहुंची और 24 घंटे में ही तबादला सूची निरस्त करनी पड़ी। जयपुर डिस्कॉम के चेयरमेन दिनेशकुमार व एमडी नवीन अरोड़ा को दूसरी बार बैकफुट पर आना पड़ा है। इससे पहले मार्च में भी चेयरमेन दिनेश कुमार ने तबादलों पर पाबंदी लगा दी थी। सूत्रों का कहना है कि राज्य में सियासी संकट चल रहा है। निर्दलीय व बसपा से कांग्रेस में आए विधायक सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन तबादला सूची में इन के साथ ही कांग्रेस के विधायक से मशविरा नहीं किया। इन विधायकों ने इसकी ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से शिकायत की, लेकिन उन्होने तबादलों की फाइल नहीं आने की बात कही। इन विधायकों ने अपनी नाराजगी सीएमओ तक पहुंचा दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की फटकार के बाद बैकडेट में ट्रांसफर लिस्ट कैंसल कर दी। दूसरी ओर चीफ इंजीनियर की तबादला सूची पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इन अधीक्षण अभियंताओं के तबादलों पर विवाद: दौसा में लगाये अधीक्षण अभियंता जेएल मीना को भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीना का खास माना जाता है। जबकि ओमप्रकाश हुडला व मुरारीलाल मीना फिलहाल जेएल मीना को लगाने का विरोध था। करौली में मनमाफिक अधीक्षण अभियंता नहीं लगाने से बसपा से कांग्रेस में आए विधायक नाराज थे। जयपुर नगर वृत (JCC) के अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत व व JPDC के अधीक्षषणअभियंता हरिओम शर्मा को बदलना भारी पड़ा। इन दोनों को हटाने से जयपुर जिले के कई कांग्रेसी विधायक नाराज थे। मंत्री खाचरियावास और लालचंद कटारिया ने अधीक्षण अभियंता राजपूत को यथावत रखने के लिए कह रखा था वही राजेंद्र यादव लालचंद कटारिया ने भी JPDC के अधीक्ष्षण अभियंता को नहीं बदलने की सिफारिश कर रखी थी।
भाजपा नेत्री के पति को बड़ी राहत : तबादला निरस्त होने का सबसे बड़ा फायदा भाजपा नेत्री सुमन शर्मा के पति विनय शर्मा को मिला है। शर्मा फिलहाल प्राइम पोस्ट अधीक्षण अभिियंता I&S पर लगे है। यहां मेटेरियल की खरीद व निरीक्षण का बडा़ काम है। आरएसएस के चहेते गुप्ता को बड़ा फायदा : एईएन से लेकर एसई तक विवादों में रहे एडिशनल चीफ इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता यानि एके गुप्ता को कोई नुकसान नहीं है। आरएसएस के नेताओं की नजदीकी से वे हमेशा प्राइम पोस्टिंग में रहे है। गुप्ता नगर निगम में डेपुटेशन पर भी रहे है। उनके परिजनों की पोल फैक्ट्री व फैब्ररीकेशन का ठेकेदारी का बड़ा काम है। इसके बावजूद उन्हे मेटेरियल मैनेजमेंट शाखा में लगाया है। सूत्रों का कहना है कि कई ठेकेदारों का गुप्ता को प्राइम पोस्टिंग देने का दबाव था।
जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणियां नाहटा द्वारा बनाई गई भविष्यवाणी की मशीन ने जुलाई से लेकर नवंबर 2025 के मध्य में घटित होने वाली घटनाओं के सांकेतिक आंकडों से दिए पूर्वानुमान ब्यावर । पिछले 12 वर्षों के दौरान ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा की 300 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीयस्तर की भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है एवं 2013 में इंसान के हाथ की रेखाओं को पढ़कर भविष्य करने वाली विश्व की पहली हस्तरेखा मशीन का आविष्कार एवं 2023 में विश्व के 195 देशों की भविष्यवाणी करने वाली मशीन का आविष्कार भी कर चुके हैं । राजस्थान के कई बड़े बांधों के छलकने के योग -- बांसवाड़ा का माही बांध एवं कोटा का गांधी सागर बांध , जवाहर सागर बांध , कोटा बैराज , राणा प्रताप सागर बांध एवं टोंक जिले में देवली के पास बना बीसलपुर बांध के लबालब होकर एक बार फिर से छलकने के योग बनते है एवं पश्चिमी राजस्थान में स्थित जवाई बांध के कई वर्षों के बाद छलकने के योग बन सकते है एवं उपरोक्त दिए गए ऐसे योग जुलाई , ...
जानिये छिपकली से जुड़े शगुन अपशगुन को शरीर के इन अंगों पर यदि छिपकली गिरती हैं तो बनते हैं करोड़पति। शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली के शरीर पर गिरने को भी शकुन/ अपशकुन माना जाता है सामान्यतया दो प्रकार की छिपकलियां पाई जाती है, एक जंगली और एक घरेलू। छिपकली की जंगली नस्ल को गिरगिट कहा जाता है जबकि घरों में पाई जाने वाली छिपकली घरेलू छिपकली कही जाती है। शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली के शरीर पर गिरने को भी शकुन/अपशकुन माना जाता है। स्त्री के शरीर के बायें भाग पर, पुरुष के शरीर के दाहिनी तरफ गिरना ठीक होता है। इसी प्रकार छिपकली का नीचे से ऊपर की ओर चढ़ना शुभ माना जाता है। ऊपर से नीचे की ओर गिरना अच्छा नहीं होता। रविवार या मंगलवार को लाल रंग की छिपकली तथा शनिवार को काले रंग की छिपकली से कम हानि होती है। ✍🏻✍🏻🌷🌷👉🏻👉🏻 छिपकली होती है मां लक्ष्मी का प्रतीक -- घर में छिपकली देखकर हम उसे भगाने लगते हैं, लेकिन वो कोई ऐसा जीव नहीं है जिससे हमारा कुछ नुकसान होता है। वैसे घर में छिपकली का दिखा जाना एक सामान्य-सी बात है। ये मात्र एक जीव हैं किंतु जीव-जंतुओं और मनुष्य को प्रकृति का एक अहम हिस्स...
प्रिय मित्रों/पाठकों,ज्योतिष में सप्ताह का हर दिन ग्रहों के हिसाब से तय किया गए हैं। जैसे सोमवार का दिन चंद्रमा को समर्पित है, मंगलवार का दिन मंगल के लिए, बुधवार बुध का कारक है, गुरुवार का दिन गुरु के लिए। ज्योतिष में हर दिन ग्रहों के नजरिए से शुभ काम करनी चाहिए और वर्जित किए गए काम को करने से बचना चाहिए। हम सब नहाते समय साबुन का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही हम अपनी पसंद के हिसाब से साबुन चुनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से हमें किस तरह के साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए? हमारे शास्त्रों में मानसिक शुद्धि के साथ ही शारीरिक शुचिता को भी बहुत महत्त्व दिया गया है। कहते हैं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है और शरीर के स्वस्थ रहने के लिए शरीर को स्वच्छ रखना बहुत आवश्यक है। शारीरिक स्वच्छता में स्नान की अग्रणी भूमिका है। प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक स्वच्छता के लिए प्रतिदिन स्नान करना आवश्यक है। हमारे शास्त्रों में स्नान किए बिना मन्दिर प्रवेश, पूजा-पाठ व भोजन करने का निषेध बताया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विधिपूर्वक किया गया स्नान जन्...
Comments