जयपुर। राजधानी जयपुर के जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL) के प्रबंधन की कार्यशैली से सीएमओ बेहद नाराज है। प्रमोशन के बाद पोस्टिंग के नाम पर किए इन तबादलों की शिकायत सीएमओ तक पहुंची और 24 घंटे में ही तबादला सूची निरस्त करनी पड़ी। जयपुर डिस्कॉम के चेयरमेन दिनेशकुमार व एमडी नवीन अरोड़ा को दूसरी बार बैकफुट पर आना पड़ा है। इससे पहले मार्च में भी चेयरमेन दिनेश कुमार ने तबादलों पर पाबंदी लगा दी थी। सूत्रों का कहना है कि राज्य में सियासी संकट चल रहा है। निर्दलीय व बसपा से कांग्रेस में आए विधायक सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन तबादला सूची में इन के साथ ही कांग्रेस के विधायक से मशविरा नहीं किया। इन विधायकों ने इसकी ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से शिकायत की, लेकिन उन्होने तबादलों की फाइल नहीं आने की बात कही। इन विधायकों ने अपनी नाराजगी सीएमओ तक पहुंचा दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की फटकार के बाद बैकडेट में ट्रांसफर लिस्ट कैंसल कर दी। दूसरी ओर चीफ इंजीनियर की तबादला सूची पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इन अधीक्षण अभियंताओं के तबादलों पर विवाद: दौसा में लगाये अधीक्षण अभियंता जेएल मीना को भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीना का खास माना जाता है। जबकि ओमप्रकाश हुडला व मुरारीलाल मीना फिलहाल जेएल मीना को लगाने का विरोध था। करौली में मनमाफिक अधीक्षण अभियंता नहीं लगाने से बसपा से कांग्रेस में आए विधायक नाराज थे। जयपुर नगर वृत (JCC) के अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत व व JPDC के अधीक्षषणअभियंता हरिओम शर्मा को बदलना भारी पड़ा। इन दोनों को हटाने से जयपुर जिले के कई कांग्रेसी विधायक नाराज थे। मंत्री खाचरियावास और लालचंद कटारिया ने अधीक्षण अभियंता राजपूत को यथावत रखने के लिए कह रखा था वही राजेंद्र यादव लालचंद कटारिया ने भी JPDC के अधीक्ष्षण अभियंता को नहीं बदलने की सिफारिश कर रखी थी।
भाजपा नेत्री के पति को बड़ी राहत : तबादला निरस्त होने का सबसे बड़ा फायदा भाजपा नेत्री सुमन शर्मा के पति विनय शर्मा को मिला है। शर्मा फिलहाल प्राइम पोस्ट अधीक्षण अभिियंता I&S पर लगे है। यहां मेटेरियल की खरीद व निरीक्षण का बडा़ काम है। आरएसएस के चहेते गुप्ता को बड़ा फायदा : एईएन से लेकर एसई तक विवादों में रहे एडिशनल चीफ इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता यानि एके गुप्ता को कोई नुकसान नहीं है। आरएसएस के नेताओं की नजदीकी से वे हमेशा प्राइम पोस्टिंग में रहे है। गुप्ता नगर निगम में डेपुटेशन पर भी रहे है। उनके परिजनों की पोल फैक्ट्री व फैब्ररीकेशन का ठेकेदारी का बड़ा काम है। इसके बावजूद उन्हे मेटेरियल मैनेजमेंट शाखा में लगाया है। सूत्रों का कहना है कि कई ठेकेदारों का गुप्ता को प्राइम पोस्टिंग देने का दबाव था।
एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी मोदी एवं योगी का मैजिक राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में चलेगा लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं ब्यावर । भारत के लगभग सभी मीडिया एवं एग्जिट पोल मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के दे रहे हैं संकेत , एस्ट्रोलॉजर नाहटा ने मध्यप्रदेश के लिए लिखी ठीक इसके विपरीत भविष्यवाणी , राजस्थान चुनाव में अशोक गहलोत सरकार के चुनाव में खड़े 21 दिग्गज मंत्रियों में से कम से कम 12 दिग्गज मंत्री इस बार चुनाव हार जाएंगे , राजस्थान में ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा ने राजस्थान चुनाव के बारे में भविष्यवाणी की है कि इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी लेकिन जोधपुर के सरदारपुरा से लड़ रहे खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पहली बार सबसे कम अंतरों से जीत मिलेगी जो पहले कभी नहीं हुआ होगा एवं राजस्थान में भाजपा को कम से कम 104 सीटों के लगभग सीटें मिलने के योग बनते है या फिर 127 से 137 के लगभग या इससे भी अधिक बंपर सीटें इस बार भाजपा को मिलती हुई नजर आ सकती है , इसके अलावा राजस्थान में वसुंधरा राजे क
ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब ने फिर मचाया तहलका राजस्थान के पहले ऐसे एकमात्र ज्योतिषी बने , जिन्होंने ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी लिखी थी , चमन चौराहे पर हुआ दिलीप नाहटा का भव्य सम्मान - ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई नवनिर्मित भविष्यवाणी लैब ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) के द्वारा ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी आखिरकार सत्य साबित हुई है । नाहटा ने ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी कुछ महीने पूर्व ही कर दी थी , जिसमें कहा गया था कि 2023 में ब्यावर के जिला बनने के 99 प्रतिशत पूर्णतया योग बनते हैं और 17 मार्च 2023 को ब्यावर के जिला बनने की ये भविष्यवाणी सत्य साबित भी हो गई है । जिसमें कहा गया था की 2023 में अशोक गहलोत ने राजस्थान में कहीं पर भी जिले बनाए तो वें ब्यावर को भी जिला बनाने से नजर अंदाज नहीं करेंगे यानी इस पॉइंट पर लिखी गई भविष्यवाणी बिल्कुल हंड्रेड प्रतिशत सत्य साबित हुई है । गौरतलब है कि राजस्थान में और भी जो नए जिले बने हैं । जिसमें मुख्य
मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन आदेश जारी नहीं होने तक महापड़ाव जारी रहेगा जयपुर । महापड़ाव स्थल पर पहुँचे सरकार के केबिनेट मंत्री महेश जौशी चार दिन में सकारात्मक मांगो पर आदेश जारी कराने का पूर्ण आश्वासन दिया। महेश जौशी के आश्वासन के बाद उन्होंने आमरण अनशनकारियों को ज्यूस पिला कर अनशन तुडवाया । प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने कहा कि यदि सात दिवस में मांगो के आदेश जारी नहीं हुए तो ग्यारह की जगह ग्यारह सौ कर्मचारी आमरण अनशन पर उतर जायेगे। उन्होंने कहा हम मुख्यमंत्री के संदेश का आदर करते हैं उम्मीद है हमारे एक कदम बढने से सरकार दो कदम आगे बढ कर हमारी प्रमुख मांगो पर निर्णय जल्द करेगी। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जब तक आदेश जारी नहीं होगे तब तक महापड़ाव जारी रहेगा।
Comments