जेवीवीएनएल प्रबंधन की कार्यशैली से सीएमओ नाराज


जेवीवीएनएल प्रबंधन की कार्यशैली से सीएमओ नाराज 




इन अधीक्षण अभियंताओं के तबादलों पर विवाद:
दौसा में लगाये अधीक्षण अभियंता जेएल मीना को भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीना का खास माना जाता है। जबकि ओमप्रकाश हुडला व मुरारीलाल मीना फिलहाल जेएल मीना को लगाने का विरोध था। करौली में मनमाफिक अधीक्षण अभियंता नहीं लगाने से बसपा से कांग्रेस में आए विधायक नाराज थे। जयपुर नगर वृत (JCC) के अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत व व JPDC के अधीक्षषणअभियंता  हरिओम शर्मा को बदलना भारी पड़ा। इन दोनों को हटाने से जयपुर जिले के कई कांग्रेसी विधायक नाराज थे। मंत्री खाचरियावास और लालचंद कटारिया ने अधीक्षण अभियंता राजपूत को यथावत रखने के लिए कह रखा था वही राजेंद्र यादव लालचंद कटारिया ने भी JPDC के अधीक्ष्षण  अभियंता को नहीं बदलने की सिफारिश कर रखी थी।


भाजपा नेत्री के पति को बड़ी राहत :
तबादला निरस्त होने का सबसे बड़ा फायदा भाजपा नेत्री सुमन शर्मा के पति विनय शर्मा को मिला है। शर्मा फिलहाल प्राइम पोस्ट अधीक्षण अभिियंता I&S पर लगे है। यहां मेटेरियल की खरीद व निरीक्षण का बडा़ काम है।
आरएसएस के चहेते गुप्ता को बड़ा फायदा :
एईएन से लेकर एसई तक विवादों में रहे एडिशनल चीफ इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता यानि एके गुप्ता को कोई नुकसान नहीं है। आरएसएस के नेताओं की नजदीकी से वे हमेशा प्राइम पोस्टिंग में रहे है। गुप्ता नगर निगम में डेपुटेशन पर भी रहे है। उनके परिजनों की पोल फैक्ट्री व फैब्ररीकेशन का ठेकेदारी का बड़ा काम है। इसके बावजूद उन्हे मेटेरियल मैनेजमेंट शाखा में लगाया है। सूत्रों का कहना है कि कई ठेकेदारों का गुप्ता को प्राइम पोस्टिंग देने का दबाव था।

Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन