जयपुर। राजधानी जयपुर के जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL) के प्रबंधन की कार्यशैली से सीएमओ बेहद नाराज है। प्रमोशन के बाद पोस्टिंग के नाम पर किए इन तबादलों की शिकायत सीएमओ तक पहुंची और 24 घंटे में ही तबादला सूची निरस्त करनी पड़ी। जयपुर डिस्कॉम के चेयरमेन दिनेशकुमार व एमडी नवीन अरोड़ा को दूसरी बार बैकफुट पर आना पड़ा है। इससे पहले मार्च में भी चेयरमेन दिनेश कुमार ने तबादलों पर पाबंदी लगा दी थी। सूत्रों का कहना है कि राज्य में सियासी संकट चल रहा है। निर्दलीय व बसपा से कांग्रेस में आए विधायक सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन तबादला सूची में इन के साथ ही कांग्रेस के विधायक से मशविरा नहीं किया। इन विधायकों ने इसकी ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से शिकायत की, लेकिन उन्होने तबादलों की फाइल नहीं आने की बात कही। इन विधायकों ने अपनी नाराजगी सीएमओ तक पहुंचा दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की फटकार के बाद बैकडेट में ट्रांसफर लिस्ट कैंसल कर दी। दूसरी ओर चीफ इंजीनियर की तबादला सूची पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इन अधीक्षण अभियंताओं के तबादलों पर विवाद: दौसा में लगाये अधीक्षण अभियंता जेएल मीना को भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीना का खास माना जाता है। जबकि ओमप्रकाश हुडला व मुरारीलाल मीना फिलहाल जेएल मीना को लगाने का विरोध था। करौली में मनमाफिक अधीक्षण अभियंता नहीं लगाने से बसपा से कांग्रेस में आए विधायक नाराज थे। जयपुर नगर वृत (JCC) के अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत व व JPDC के अधीक्षषणअभियंता हरिओम शर्मा को बदलना भारी पड़ा। इन दोनों को हटाने से जयपुर जिले के कई कांग्रेसी विधायक नाराज थे। मंत्री खाचरियावास और लालचंद कटारिया ने अधीक्षण अभियंता राजपूत को यथावत रखने के लिए कह रखा था वही राजेंद्र यादव लालचंद कटारिया ने भी JPDC के अधीक्ष्षण अभियंता को नहीं बदलने की सिफारिश कर रखी थी।
भाजपा नेत्री के पति को बड़ी राहत : तबादला निरस्त होने का सबसे बड़ा फायदा भाजपा नेत्री सुमन शर्मा के पति विनय शर्मा को मिला है। शर्मा फिलहाल प्राइम पोस्ट अधीक्षण अभिियंता I&S पर लगे है। यहां मेटेरियल की खरीद व निरीक्षण का बडा़ काम है। आरएसएस के चहेते गुप्ता को बड़ा फायदा : एईएन से लेकर एसई तक विवादों में रहे एडिशनल चीफ इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता यानि एके गुप्ता को कोई नुकसान नहीं है। आरएसएस के नेताओं की नजदीकी से वे हमेशा प्राइम पोस्टिंग में रहे है। गुप्ता नगर निगम में डेपुटेशन पर भी रहे है। उनके परिजनों की पोल फैक्ट्री व फैब्ररीकेशन का ठेकेदारी का बड़ा काम है। इसके बावजूद उन्हे मेटेरियल मैनेजमेंट शाखा में लगाया है। सूत्रों का कहना है कि कई ठेकेदारों का गुप्ता को प्राइम पोस्टिंग देने का दबाव था।
ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी जयपुर। मुख्यमंत्री अगर सचिन पायलट बने तो कुछ महीनों बाद ही गिर जाएगी सरकार या मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ेगा ओर यदि मुख्यमंत्री सीपी जोशी बने तो भी कार्यकाल कोई भी पूरा नहीं कर पाएगा यानी मुख्यमंत्री का चेहरा दो बार चेंज होगा। अगले 12 महीनों के भीतर - राजस्थान में अशोक गहलोत के जाने के बाद राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कोन होगा , ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा ने भविष्यवाणी की है कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ही चुना जाएगा यानी अशोक गहलोत के एवं सोनिया गांधी के द्वारा चुना गया ही राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनेगा , जिसमें शामिल है पहले नंबर पर कुंडली के अनुसार सीपी जोशी का ही राजयोग बनता दिखाई दे रहा है। इसके साथ-साथ दूसरे नंबर पर कुंडली के अनुसार गोविंद सिंह डोटासरा के राजयोग बनता दिखाई दे रहा है , इसके अलावा तीसरे नंबर पर बीडी कल्ला के भी राजयोग बनता दिखाई दे रहा है , ज्योतिषी दिलीप नाहटा के अनुसार इनमें से कोई भी राजस्थान का मुख्यमंत्री बन जाएं , उन्हें अगले कई महीनों तक मुख्यमंत्री के क
माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज! जयपुर। सिरोही के रानीवाड़ा से पूर्व विधायक और पिछली बार की कांग्रेस सरकार में उप मुख्य सचेतक रहे कांग्रेसी नेता रतन देवासी पर माउंट आबू में अपना पारिवारिक होटल चलाने वाली एक महिला ने पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि माउंट आबू में अपनी राजनीतिक पहुंच का रौब दिखाकर रतन देवासी से उसका जीना मुहाल कर दिया। असल में महिला मुंबई से अपने पारिवारिक होटल का संचालन करने 15 वर्ष पहले माउंट आबू आई थी। उसकी पारिवारिक होटल के पास ही रतन देवासी ने भी रेस्टोरेंट खोला था। तब रतन देवासी रानीवाड़ा से विधायक थे। पहली मुलाकात में वह काफी शालीनता से पेश आया। इसके बाद महिला को उसने अपने जाल में फंसाने के लिए कई हथकंडे़ अपनाए, महिला ने उसकी 'डिमांड' पूरी नहीं की तो परेशान करने लगा। माउंट आबू में होटल चलाने वाली 45 वर्षीय महिला ने एसपी सिरोही ममता गुप्ता को 2 दिन पहले ही पूर्व विधायक व उप मुख्य सचेतक रहे रतन देवासी के खिलाफ गंभीर आरोपों की शिकायत दी है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाए हैं कि रतन देवासी अपन
कर्मचारी हितों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना के नेतृत्व में मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल जयपुर । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ने महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह, संरक्षक सियाराम शर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना के नेतृत्व मे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला , जलदाय मंत्री महेश जोशी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात कर मुख्य्मंत्री को 29 जून को भेजे गए 7सूत्रीय प्रमुख मांगों संबंधी ज्ञापन पर ध्यानाकर्षण करवाते हुए कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को 15 अगस्त से पूर्व समाधान करवाने का ज्ञापन सोपा। जिस पर सभी के द्वारा शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। महासंघ के महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल की शिक्षा मंत्री से हुई मुलाकात मे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के प्रतिबंधित एवं टीएसपी क्षेत्र सहित अंतर जिला स्थानांतरण किए जानें, महात्मा गांधी विद्यालयों में अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम विद्यालय को भी संचालित करन
Comments