बेरहमी से की पत्नी की हत्या शव को सूटकेस में डालकर फेंका

 बेरहमी से की पत्नी की हत्या 

शव को सूटकेस में डालकर फेंका


पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, शव को सूटकेस में डालकर फेंका

तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक सूटकेस में शव के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने एक दिन बाद शव की शिनाख्त टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़ी 27 वर्षीय महिला के तौर पर की है. मृतका का नाम भुवनेश्वरी था. वह हैदराबाद स्थित टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में कार्यरत थीं. भुवनेश्वरी पिछले कई दिनों से लापता थीं. उनके पति मरमरेड्डी श्रीकांत रेड्डी पर पत्नी की हत्या का आरोप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, दंपति तिरुपति में अपनी 18 महीने की बेटी के साथ रहता था. कोरोनावायरस महामारी के चलते भुवनेश्वरी घर से ही काम कर रही थीं. श्रीकांत रेड्डी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह भ्रष्टाचार उन्मूलन से संबंधित ऑनलाइन संस्था के साथ जुड़ा है. वह पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार था। 

पुलिस अधिकारी रमेश रेड्डी ने बताया कि जांच इस बात की ओर इशारा कर रही है कि भुवनेश्वरी की हत्या हुई है. उन्होंने कहा, 'शव 90 फीसदी तक जला हुआ है. श्रीकांत ने एक स्टोर से बड़ा सूटकेस खरीदा था और शक है कि उसने यह शव को ठिकाने लगाने के मकसद से खरीदा था. बाद में उसने शव को जलाने की कोशिश की.'

CCTV फुटेज में श्रीकांत अपने अपार्टमेंट में लाल रंग का सूटकेस लाता दिख रहा है. उसने एक हाथ से अपनी बेटी को पकड़ा है. बाद में वह सूटकेस को बाहर लाता भी दिख रहा है. पुलिस ने शव के नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पुलिस ने बताया कि श्रीकांत ने अपने रिश्तेदारों से कहा था कि कोविड की वजह से भुवनेश्वरी की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पतालों से लेकर मुर्दाघरों तक, शव को तलाशा था। (ndtv.in)

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे