राजस्थान में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

 राजस्थान में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल



*शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा- बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह संतुष्ट होने पर ही स्कूल फिर से खोल सकते हैं, फिलहाल नहीं*


बीकानेर। राजस्थान में स्कूल फिलहाल बंद ही रहेंगे। निकट भविष्य में स्कूल खोलने पर शिक्षा विभाग कोई विचार नहीं कर रहा है। यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने यह जानकारी दी।

डोटासरा ने बताया कि देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अब काफी कम हो गई है, ऐसे में बहुत कुछ अनलॉक किया जा रहा है। इस बीच स्कूल खोलने पर अभी काेई विचार नहीं है। होम डिपार्टमेंट भी इसके लिए स्वीकृति नहीं दे रहा है तो शिक्षा विभाग भी किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि हमारे बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है, तब तक स्कूल नहीं खोले जायेंगे। शिक्षा मंत्री ने साफ कहा कि आने वाले दिनों में स्कूल नहीं खुलने वाले हैं। ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन ही विकल्प है। उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से चल रही ई-कक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चों को इन्हीं के माध्यम से पढ़ाया जा सकता है।

*दो साल से प्रमोट*

कोरोना के चलते पिछले दो साल से राजस्थान में स्कूली स्टूडेंट‌स को प्रमोट किया जा रहा है। खास बात यह है कि कक्षा एक से पांच के बच्चे तो 20 मार्च 2020 से स्कूल नहीं गए हैं। इस बीच दो सत्र के ऐनुअल एग्जाम भी नहीं हो सके हैं। इस बार तो दसवीं व बारहवीं के स्टूडेंट्स को भी सरकार ने प्रमोट ही किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे