दुनिया का पहला अंडरग्राउंड होटल, 16 फ्लोर समंदर के अंदर

 दुनिया का पहला अंडरग्राउंड होटल,

 16 फ्लोर समंदर के अंदर

इस देश में है दुनिया का पहला अंडरग्राउंड होटल, 16 फ्लोर समंदर के अंदर

चीन के शंघाई शहर में दुनिया का पहला अंडरग्राउंड 5 स्टार होटल बनाया गया है. इसके कुल 18 फ्लोर हैं. इनमें से 16 फ्लोर जमीन के नीचे हैं और केवल दो फ्लोर ही जमीन के ऊपर दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में…

ये अंडरग्राउंड होटल मध्य चीन के शेशान पर्वत श्रंखला की एक 90 मीटर बड़ी चट्टान के भीतर बनाया गया है. 88 मीटर गहरे इस होटल का नाम इंटरकॉन्टिनेंटल शंघाई वंडरलैंड और शिमाओ क्वैरी होटल है. इस होटल के सबसे नीचे वाले दो फ्लोर पानी के अंदर हैं।

49,409 मीटर स्क्वायर में फैले इस होटल में पर्यटकों के लिए 383 कमरे बनाए गए हैं, जिसमें से हर वक्त समुद्र का नजारा देखने को मिलता है. वहीं इस होटल के दो फ्लोर 10 मीटर गहरे एक मछलीघर (एक्वैरियम) से घिरे हुए भी हैं।

इस होटल का मुख्य आकर्षण ग्लास वॉटरफॉल है, जिसे होटल के बीचोंबीच बनाया गया है ताकि होटल के हर कमरों से झरने का व्यू मिल सके. ये पर्यटकों के अनुभव को और शानदार बनाता है. यहां के सुइट में ठहरने के लिए एक रात का किराया करीब 35 हजार रुपये है।

इसके अलावा, प्रकृति के सौंदर्य के साथ बंजी जम्पिंग और रॉक क्लाइंबिंग जैसी गतिविधियों का भी पर्यटक आनंद उठा सकते हैं। 

ब्रिटिश आर्किटेक्ट मार्टिन जोकमैन द्वारा डिजाइन किए गए इस अंडरग्राउंड होटल को बनाने में करीब 10 साल का समय लगा और करीब 2000 करोड़ रुपये का खर्च आया।  (news18.com)

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे