महिला को पेड़ से बाधंकर बेरहमी से पीटने वाले गिरफ्तार

महिला को पेड़ से बाधंकर बेरहमी से पीटने वाले गिरफ्तार 



अलीराजपुर। मध्य प्रदेश  से महिला की बेरहम पिटाई  का वीडियो इंटरनेट पर वायरल  हो रहा है. महिला को उसी के घरवाले लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उसे पेड़ से लटका कर भी पीटा गया. पूरी घटना के बाद अलीराजपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीन महिला के चचेरे भाई हैं और एक उसी का पिता। 


पूरा मामला अलीराजपुर जिले के बोरी थाना इलाके के फुटतालाब गांव का है. यहां एक महिला को उसी के चचेरे भाइयों और पिता ने घर से भाग जाने पर इस तरह की क्रूर सजा दी. इस पूरे कृत्य ने प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की पोल खोल कर रख दी. बताया गया है कि महिला को पहले लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया. फिर भी आरोपी नहीं माने और उसे पेड़ से लटकाकर भी उसके साथ मारपीट की.


पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अलीराजपुर पुलिस एक्शन में आई. उन्होंने एक्शन लेते हुए पिटाई करने वाले महिला के तीन चचेरे भाइयों कारम, दिनेश और उदा को गिरफ्तार किया। महिला ने फिर अपने ही पिता पर भी शिकायत की, जिसके बाद पिता केलसिंह को भी गिरफ्तार किया गया। विशेष गरिमा  वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। 

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री