व्हाट्सएप पर कुछ ही सेकंड में पा सकते हैं कोविड-19 वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट

 व्हाट्सएप पर कुछ ही सेकंड में पा सकते हैं

 कोविड-19 वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट



नई दिल्ली। अब आप वॉट्सएप पर कुछ ही सेकेंड में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट पा सकते हैं। वॉट्सएप पर मिले कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को आप सेव भी कर सकते हैं। 

यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी। 

उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको तीन स्टेप को पूरा करना होगा।

जानिए क्या है पूरा प्रोसेस..

1. पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर +91 9013151515 को सेव करें

2. फिर वॉट्सएप चैट खोलकर covid certificate टाइप करें

3. ओटीपी कंफर्म करें

सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर +91 9013151515 को सेव करना है (यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि वैक्सीन लेते समय आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया था उसी पर इस नंबर को सेव करना होगा.) इस नंबर को सेव कर लेने के बाद अपना वॉट्सएप खोलें। चैट बॉक्स में जाकर covid certificate टाइप करें।

ये टाइप के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी मिलेगा। इस ओटीपी को वॉट्सएप चैट बॉक्स में ही टाइप करें और सेंड कर दें। 

पता होना चाहिए कि जो ओटीपी आएगा उसकी समय सीमा मात्र तीस सेंकेड की होगी।

अगर आपने परिवार के अन्य सदस्यों के वैक्सीनेशन के समय भी एक ही नंबर दिया है तो ओटीपी दर्ज करने के बाद उन सभी सदस्यों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे