अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अनिल बोहरा राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अनिल बोहरा
राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त
स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न।जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के उद्योग प्रकोष्ठ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल बोहरा को रविवार को गौरव मैरिज गार्डन वैशाली नगर में स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज ने अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के संस्थापक ईशान निर्मल, राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जोशी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने उद्योग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का स्वागत किया।
इस अवसर पर महासचिव विनोद शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मीनू दाधीच, नीना शुक्ला जिला सचिव जयपुर, मुकेश शर्मा जिला अध्यक्ष उद्योग प्रकोष्ठ जयपुर, विमल शर्मा जिला महासचिव, रमेश इंदौरिया जिला सचिव, मुकेश शर्मा छापोली प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योग प्रकोष्ठ, राजेंद्र शर्मा आमेर तहसील अध्यक्ष, जयप्रकाश जैमन जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दौसा, मोनिका पाराशर कार्यकारी जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जयपुर, वंदना जोशी राष्ट्रीय , राष्ट्रीय सचिव महिला प्रकोष्ठ सहित संस्था के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यकारी अध्यक्ष अनिल बोहरा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं संगठन को मजबूत करने के लिए देशभर का भ्रमण करूंगा और हर प्रदेश में महासंघ की ईकाईयो का गठन कर समाज की गतिविधियों को हर स्तर पर पहुंचाने का प्रयास करूंगा।साथ ही ब्राह्मण समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास करूंगा।
Comments