पत्रकारिता महोत्सव का हुआ आयोजन
प्रशासन एवं समाज के मध्य सेतु है
पत्रकार की भूमिका - सारस्वत
पत्रकारिता महोत्सव का हुआ आयोजन
किशनगढ़-रेनवाल। बधाल कस्बे की जीनियस पब्लिक स्कूल में तृतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरपीएस अधिकारी संदीप सारस्वत, विशिष्ट अतिथि राजस्थान सहकारिता सेवा के अधिकारी बजरंग बली मनोहर,रेनवाल थाना प्रभारी हितेश शर्मा विद्यालय प्रबंधक ईशा चौधरी,भवानी शंकर चोटिया मंचासीन रहे कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में 'पत्रकार एवं प्रशासन के मध्य समन्वय' विषय पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें।
आरपीएस अधिकारी संदीप सारस्वत ने कहा पत्रकार प्रशासन एवं जनता के बीच एक योजक कड़ी का कार्य करता है। और पत्रकार को पूर्वाग्रह से दूर रहकर निष्पक्षता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए सहकारिता अधिकारी बजरंगबली मनोहर ने कहा कि पुलिस और पत्रकार के बेहतर सामंजस्य एवं ईमानदारी से कार्य करे तो समाज का आईना वर्तमान के कुछ भिन्न ही हो सकता है रेनवाल थाना प्रभारी पत्रकारों की जिम्मेदारी को सबसे बड़ी जिम्मेदारी बताती हुई। सभी पत्रकारों को अपनी कलम की ताकत से सच्चाई को जनता के सामने लाना चाहिए एवं खबरों की पुष्टि बच्चा को जानकारी देते हुए प्रशासन जनता का सहयोग करना चाहिए वरिष्ठ पत्रकार कमल जैन ने अपने संबोधन में कहा कि यदि पत्रकारों को अपना सम्मान वापस प्राप्त करना है। तो उन्हें अपनी निजी स्वार्थ से परे होकर सरकार एवं आमजन के पक्ष एवं विपक्ष को सही ढंग से प्रस्तुत करना होगा कार्यक्रम में मंच संचालन कमल जैन एवं विष्णु मनोहर ने किया कार्यक्रम संयोजक डॉ. लक्ष्मी नारायण सामरिया ने बताया कि पत्रकारिता महोत्सव करने का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को संगठित कर आपस में परिचित करवाने के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्भीक,निष्पक्ष बेबाक एवं जवाबदेही पूर्ण कार्य करने वाले पत्रकारों का हौशला अफजाई करना है। उत्कृष्ट पत्रकारों को उपरणा ओढा कर, प्रशस्ति पत्र एवं 'एक्सीलेंट जर्नलिस्ट अवार्ड' प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सह संयोजक भगवान सहाय यादव,प्रभारी नितेश सांवरिया, विद्यालय संचालक धर्मपाल सिंह चौधरी,बधाल गैस एजेंसी संचालक कैलाश चंद यादव,समाजसेवी सुरेश गुप्ता बधाल चौकी प्रभारी कैलाश चंद यादव के अलावा जगदीश सब्बल, विष्णु जाखोटिया, जगदीश चौहान,पवन कुमार शर्मा, कुंदन कुमार,रामकुमार सैन,नरेंद्र चोटिया, कैलाश यादव,खुशबू चौहान, राजेन्द्र प्रसाद मीणा,संजय कुमार मीणा, मुकेश कुमार शर्मा, कमल खैरवाल,गिरधारी लाल सांखला,कमलेश शर्मा,दिनेश कड़वा,नरेश कुमावत,आनंद प्रकाश वर्मा,आनन्दी लाल,हरीश गुर्जर, श्रवण कुमार खींची,विनोद धायल,राकेश शर्मा,राजेश्वर दयाल, नितेश शर्मा, पिंटू कुमावत ,गिरधारी सोनी , देवकिशन मेड़ता,गिरधारी लाल कुमावत,सुनील कुमार वर्मा,राजेश वैष्णव,अरविंद कुमार,मनोज गंगवाल,रामगोपाल सैनी,इंद्र वशिष्ठ,प्रमोद कुमार शर्मा,हितेश जैन, उज्जवल यादव,अर्जुनराम, बाबूलाल बुनकर, मुकेश शर्मा,हरिनाम सिंह,विष्णु दत्त तिवारी,मनीष भिंडा जयपुर, सीकर,नागौर डूंगरपुर से बढ़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
Comments