श्वसन रोग संस्थान के चिकित्साकर्मीयों द्वारा कार्य बहिष्कार

 श्वसन रोग संस्थान के चिकित्साकर्मीयों द्वारा कार्य बहिष्कार 

 नर्सिंग कर्मियों को घायल करने वाले 

आरोपियों को पुलिस ने छोड़ा, कर्मचारियों में भारी रोष



 जयपुर। श्वसन रोग संस्थान( टीबी हॉस्पिटल) शास्त्री नगर में कोविड टीकाकरण केन्द्र पर  24 अगस्त को दो बदमाश राहुल एवं अशोक ने कर्मचारियों से मारपीट की एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को पकड़ा एवं थाने ले गए प्रशासन द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई जोकि राजस्थान चिकित्सा परिचर्या सेवा कर्मी एवं चिकित्सा परिचर्या संस्था रोग सेवा अधिनियम 2008 की धारा 332 एवं 353 के सेक्शन 3 एवं 4 के तहत हैं और गैर जमानती है। 


इसके बावजूद दोषियों को थाने से छोड़ दिया  तथा आरोपी कर्मचारियों को, जानसे मारने की, धमकी दे रहे हैं जिसे लेकर कर्मचारियों  में रोष है एवं थाना प्रभारी को हटाये  जाने एवं अपराधियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए जब तक कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होती तब तक समस्त कर्मचारी सामूहिक अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर रहेंगे इसी के तहत गुरुवार को कांवटिया हॉस्पिटल तथा डेंटल हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने भी सामूहिक रूप से यह प्रस्ताव लिया है कि शुक्रवार 27  अगस्त सुबह 8  से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार कर टीबी हॉस्पिटल के कर्मचारियों के साथ हुई घटना का समर्थन करेंगे। 


आक्रोशित कर्मचारी आंदोलन का नेतृत्व श्वसन रोग संस्थान नर्सेज एसोसिएशन के संरक्षक पवन कुमार सैन राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा जिलाध्यक्ष अनेश सैनी ,विनीता शेखावत फार्मासिस्ट विष्णु कुमार गोयल प्रयोगशाला प्रभारी सुनील बनर्जी रेडियोग्राफी हरीश सालोदिया मंत्रालय कर्मचारी विवेक अग्रवाल सह कर्मचारी प्रभात सैनी द्वारा किया जा रहा।नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना ने पुलिस की कार्रवाई पर  क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपियों को छोड़ देना पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान पैदा करता है। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे