समायोजित शिक्षा कर्मियों की बैठक संपन्न

समायोजित शिक्षा कर्मियों की बैठक संपन्न 


जयपुर। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान  जिला इकाई जयपुर की मीटिंग संपन्न हुई।  बैठक में कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सुनीता पालावत ,संभाग संयोजक ईश्वर सिंह शेखावत के साथ ही डॉ ललिता शर्मा ,डॉ वंदना जोशी, डॉ श्याम सुंदर वर्मा ,डॉ सुमन गुप्ता  बाबूलाल बुनकर कृपाशंकर मनु ,शशि कला माथुर ,डॉक्टर ओपी शर्मा ,डॉ जितेंद्र कुमार जैन ,डॉक्टर संगीता रौतेला ,डॉक्टर आभा पारीक, डॉ मकरंद भट्ट,  शीतल प्रकाश जैन के साथ ही स्कूल व कॉलेज शिक्षा के साथियों ने भाग लिया। संघ के जयपुर सभांग संयोजक ईश्वर सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय में लंबित पुनर्विचार याचिका के बारे में पदोन्नति सहित अन्य मांगों के बारे में भी चर्चा हुईl इन समस्त मांगों के लिए रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत तथा मुख्य सचिव के नाम पत्र लिखकर पुरानी पेंशन 1996 का लाभ अति शीघ्र दिलाने के लिए पत्र प्रेषित किए जाएंगे साथ ही आगामी रणनीति पर चर्चा हुई l

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा