जयपुर की अवनी लखेरा ने ओलंपिक में जीता गोल्ड मेडल
जयपुर की अवनी लखेरा ने ओलंपिक में जीता गोल्डमेडल
जयपुर। (रविंद्र चौधरी) टोक्यो पैरा ओलंपिक में जयपुर शास्त्री नगर की अवनी लखेरा ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में सटीक निशाना लगा कर गोल्ड जीता तथा शहर, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। जैसे ही यह खबर घर पहुंची तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। घर पर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लग गया। पूरी कॉलोनी में खुशी का माहौल है। एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं ।
ज्ञात हो कि अवनी के 12 वर्ष की अवस्था में एक हादसे के दौरान दोनों पैर खराब हो गए थे, वो व्हीलचेयर पर थी वह बहुत निराश थी। किन्तु घर - परिवार ने उन्हें हिम्मत दी और आज उसी का नतीजा है की अवनी ने देश का नाम रोशन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनी को बधाई दी ।
Comments